IPLNewsSocial

आईपीएल 2022 के कारण न्यूजीलैंड के 12 खिलाड़ी नीदरलैंड्स सीरीज का नहीं होंगे हिस्सा

Share The Post

न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी। जिसमें तीन वनडे मैचों की सीरीज और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। आईपीएल 2022 में हिस्सा लेने के कारण कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन सहित 12 खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। इसलिए इस दौरे के लिए टीम की कमान टॉम लैथम को दी गयी है।

सीरीज की शुरुआत श्रृंखला 25 मार्च को एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच के साथ होगी। इसके बाद 29 मार्च को पहला वनडे, 2 अप्रैल को दूसरा वनडे और 4 अप्रैल को आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सेंटनर, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, एडम मिल्ने, टिम सेफर्ट, जेम्स नीशम, फिन एलन और ग्लेन फिलिप्स आईपीएल 2022 में खेलेंगे और इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू होगा और 29 मई तक खेला जाएगा।

Advertisement

कई बड़े खिलाड़ियों के ना होने के कारण न्यूजीलैंड बोर्ड ने माइकल ब्रेसवेल और डेन क्लीवर को पहली बार टीम में शामिल किया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। इस टीम में ईश सोढ़ी, मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर और काइल जैमीसन जैसे खिलाड़ी भी है। वहीं रॉस टेलर नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। टेलर इस महीने की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गयी न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान) (विकेटकीपर), डग ब्रेसवेल माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, हेनरी निकोल्स, ईश सोढ़ी, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकर, विल यंग।

Advertisement

नीदरलैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए चुनी गयी न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान) (विकेटकीपर), डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, स्कॉट कुगलेइजन, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर, विल यंग।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button