एक आईपीएल फ्रेंचाइजी घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों को मिलाकर ही परिपूर्ण होती है। एक आईपीएल टीम में जितना महत्व भारतीय खिलाड़ियों का है उतने ही अधिक महत्वपूर्ण विदेशी खिलाड़ी भी हैं। आमतौर पर यह उम्मीद की जाती है कि कोई भी टीम चारों विदेशी खिलाड़ियों के अकेले दम पर ही कुछ मैच जीतने में सक्षम होना चाहिए। जिन टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, उन्होंने आईपीएल इतिहास में अच्छा प्रदर्शन किया है।
चूंकि, आईपीएल-2022 से पहले प्रत्येक फ्रेंचाइजी को मेगा ऑक्शन से होकर गुजरना है। ऐसे में, आगामी सीजन ही नही बल्कि कुछ वर्षों को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट प्लेयर्स का चुनाव करेगा। हालिया मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रत्येक आईपीएल फ्रेंचाइजी मेगा-नीलामी से पहले अधिकतम दो विदेशी क्रिकेटरों को रिटेन कर सकती है।
आज के इस लेख में, हम उन विदेशी खिलाड़ियों की सूची पर एक नज़र डालते हैं जिन्हें आईपीएल-2022 से पहले रिटेन किया जा सकता है।
1.) राशिद खान:
अफगानिस्तान के स्टार प्लेयर राशिद खान आईपीएल 2017 से सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े हुए हैं। लेकिन, महज 4 सीजन में खेले गए 76 मुकाबलों में 93 विकेट के साथ राशिद फ्रैंचाइज़ी के इतिहास में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आईपीएल में राशिद खान की इकॉनमी 6.33 है जो कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों की सूची में शामिल करने के लिए काफी है।
राशिद खान, आईपीएल के कई मैचों में सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं। हालांकि, मैच विनर होने के बाद भी अन्य खिलाड़ियों ने उनका साथ नही दिया। जिस कारण फ्रेंचाइजी सफलता के मानक पर खरी नही उतर सकी। अफगानिस्तान के यह स्पिनर अपने बल्लेबाजी कौशल में भी लगातार सुधार करता जा रहा है। आईपीएल में 7वें-8वें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए राशिद ने कई बार अपनी इस क्षमता का भी प्रदर्शन किया है। इसके अलावा, वह अभी युवा हैं और लंबी अवधि तक फ्रेंचाइजी के लिए खेल सकते हैं। इसलिए, केन विलियमसन और जॉनी बेयरस्टो जैसे विदेशी खिलाड़ियों से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राशिद खान पहले रिटेंशन हो सकते हैं।
2.) आंद्रे रसेल:
केकैरीबियाई प्लेयर आंद्रे रसेल उन विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें आईपीएल-2022 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया जा सकता है। हालांकि हाल के सीज़न में उनके प्रदर्शन में औसतन गिरावट आयी है। लेकिन, रसेल अब भी आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर में से एक हैं।
लगातार चोटिल होने के कारण रसेल के प्रदर्शन में कमी देखी गई है। हालांकि, यदि वह पूरी तरह फ़िट होते हैं तो आईपीएल 2019 की तरह ही गेम चेंजर बन सकते हैं। चूंकि, रसेल लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हुए हैं। और, वह बेहद प्रतिभावान हैं। इसलिए, कोलकाता नाइट राइडर्स वेस्टइंडीज के इस प्लेयर को अपनी रिटेंशन सूची में शामिल कर सकती है।
3.) एबी डिविलियर्स:
एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 157 मैचों में, 41.10 की औसत और 158.33 की शानदार स्ट्राइक रेट से 4522 रन बनाए हैं। चूंकि, एबी डिविलियर्स का बल्ला चलना टीम की जीत कारण हो सकता है। इतना ही नही, वह बेहद लोकप्रिय खिलाड़ी हैं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ब्रांड वैल्यू के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण हैं।
गौरतलब है कि, विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। इसलिए, एक नए कप्तान को एबी डिविलियर्स जैसे अनुभवी प्लेयर का साथ मिल जाने से टीम बेहतर तरीके से बनाई जा सकती है। इन तमाम बातों को देखकर, यह कहा जा सकता है कि आरसीबी का टीम मैनेजमेंट डिविलियर्स को रिटेन करने का विचार कर सकता है।
4.) कीरोन पोलार्ड:
मुंबई इंडियंस अगर विदेशी स्टार को बरकरार रखना चाहती है तो कीरोन पोलार्ड उनकी पहली पसंद होंगे। बीते कुछ वर्षों में पोलार्ड गेंद और बल्ले दोनों से ही बेहतरीन प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, आईपीएल-2021 में उनका बल्ला काफी हद तक खामोश था। लेकिन, उनमें डेथ ओवर्स में पावर हीटिंग की क्षमता है जोकि उन्हें अन्य प्लेयर्स से सबसे अलग बनाती है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पोलार्ड एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और मुंबई इंडियंस को मेगा नीलामी के बाद उनके अनुभव की आवश्यकता पड़ सकती है। इसलिए, वेस्टइंडीज के इस ऑल राउंडर को रिटेन किए जाने की संभावनाएं अत्यधिक हैं। हालांकि, यहाँ यह भी एकदम स्पष्ट है कि, यदि मुंबई द्वारा पोलार्ड को रिलीज किया जाता है तो वह मेगा नीलामी में बड़ी बोली हासिल करने में कामयाब रहेंगे।
5.) फाफ डु प्लेसिस:
फाफ डु प्लेसिस बीते दो सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़े विदेशी स्टार के रूप में सामने आए हैं। प्लेसिस आईपीएल-2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। जबकि, आईपीएल-2021 में वह नम्बर दो पर थे। आईपीएल-2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता फाफ के शानदार फॉर्म की वजह से ही संभव हो पाई है।
दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज प्लेयर की निरंतरता बेहद प्रभावशाली है, इसलिए सीएसके उन्हें रिटेन करने का प्रयास कर सकती है। महत्वपूर्ण यह है कि, प्लेसिस की फिटनेस को लेकर कोई समस्या नहीं है और वह अगले तीन सीजन आसानी से खेल सकते हैं। अगर महेंद्र सिंह धोनी संन्यास लेते हैं, तब फाफ पर कप्तानी के लिए भी विचार किया जा सकता है।