2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 में फाइनल तक का सफर तय किया था जहां उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने हरा दिया था और चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया था। हालांकि इस सीजन में टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही है। कोलकाता ने अपने 14 लीग मैचों में 6 जीते है और 8 हारे है। कोलकाता के आईपीएल से बाहर हो जानें के बाद टीम के पूर्व साथी अशोक डिंडा ने अगले सीजन के लिए शुभकामनाएँ दी है।
इस पूर्व तेज गेंदबाज ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अलविदा केकेआर 2022। अगले साल 2023 के लिए गुड लक। उम्मीद है कि अगले सीजन में हमें बंगाल के कुछ खिलाड़ी देखने को मिलेंगे।”
अशोक डिंडा ने आईपीएल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए डेब्यू किया था और 2010 तक इसी टीम की ओर से खेले थे। इसके अलावा वो आईपीएल में पुणे वारियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की ओर से खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 78 मैच खेले है और 8.2 के इकॉनमी रेट की मदद से 69 विकेट लिए है। वो आखिरी बार 2017 में खेलते हुए दिखाई दिए थे।
कोलकाता के लिए इस सीजन में कप्तान श्रेयस अय्यर ने बनाये सबसे ज्यादा रन
श्रेयस अय्यर ने इस सीजन में खेले 14 मैचों में 134.56 के स्ट्राइक रेट के साथ 401 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है। इस सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर 85 रन है जोकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आया था।
कोलकाता के लिए इस सीजन में आंद्रे रसेल ने लिए है सबसे ज्यादा विकेट
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा विकेट आंद्रे रसेल ने लिए है। उन्होंने 13 पारियों में 9.86 के इकॉनमी रेट की मदद से 17 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन गुजरात टाइटंस के खिलाफ आया। उन्होंने एक ओवर में 5 रन देते हुए 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।