FeatureIPL

सनराइज़र्स हैदराबाद के वो 3 खिलाड़ी जो CSA टी20 लीग में गक्बेरहा फ्रेंचाइजी के लिए खेल सकते हैं

Share The Post

क्रिकेट जगत में आईपीएल (IPL) ने आज एक बहुत ही खास जगह स्थापित कर ली है। आईपीएल के बाद से क्रिकेट खेलने वाले कई देशों ने अपनी टी20 लीग शुरू की है। आईपीएल की तरह ही अब कई देशों के साथ दक्षिण अफ्रीका का नाम भी जुड़ने जा रहा है, जो एक टी20 लीग का आगाज करने जा रहा है, जहां दुनियाभर के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका अपने बैनर तले एक जबरदस्त टी20 क्रिकेट लीग का आयोजन अगले साल की शुरुआत से करने जा रहा है। CSA टी20 लीग के नाम से शुरू होने वाली इस टूर्नामेंट में आईपीएल के ऑनर्स के द्वारा ही टीमें खरीदी गई हैं।

Advertisement

यहां 6 टीमें गठित की गई हैं, जिसे आईपीएल के कई फ्रेंचाइजी के ऑनर्स ने रूचि दिखायी है, जिसमें एक नाम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के मालिकना हक़ वाले सन टीवी नेटवर्क का भी है। सन टीवी नेटवर्क ने गक्बेरहा फ्रेंचाइजी को खरीदने का फैसला किया है। ऐसे में CSA टी20 लीग में हमें कई ऐसे खिलाड़ी नजर आ सकते हैं, जो हैदराबाद के लिए आईपीएल में शिरकत करते हैं।

सनराइज़र्स हैदराबाद के ये 3 खिलाड़ी गक्बेरहा फ्रेंचाइजी के लिए खेल सकते हैं

1. एडेन मार्करम

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम को वैसे आईपीएल में खेलने का मौका बहुत ही कम मिला है। उन्हें 2022 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। एडेन मार्करम को ऑरेंज आर्मी के साथ पहला सीजन काफी रास आया, जहां उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया।

Advertisement

इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 में 14 मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 381 रन निकले, इसके साथ ही वो 1 विकेट लेने में भी कामयाब रहे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने मार्करम अपनी घरेलू टी20 लीग में गक्बेरहा फ्रेंचाइजी के लिए खेलते दिख सकते हैं।

2. निकोलस पूरन भी CSA टी20 लीग में नजर आ सकते हैं

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सीमित ओवर के कप्तान निकोलस पूरन को आईपीएल के मंच पर पिछले कई साल से देखा जा रहा है। पूरन को पिछले सीजन की नीलामी के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने एक भारी रकम देकर अपने पाले में किया था। पूरन ने कुछ मैचों में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था।

Advertisement

2021 के सत्र में पूरन ने 14 मैचों में 144.34 की स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाए। पूरन इस टीम के काफी अहम खिलाड़ी के तौर पर चुने गए हैं। निकोलस पूरन अब ऑरेंज आर्मी का साथ CSA टी20 लीग में भी दे सकते हैं। पूरन को इस टूर्नामेंट की सन टीवी नेटवर्क की फ्रेंचाइजी खरीद सकती है। बीच के ओवरों में पूरन अपने आक्रामक खेल से काफी अहम साबित हो सकते हैं।

3. मार्को यानसेन भी हैदराबाद के लिए घरेलू टी20 लीग का हिस्सा बन सकते हैं

दक्षिण अफ्रीका के लंबे कद के ऑलराउंडर मार्को यानसेन को आईपीएल में मुंबई इंडियंस से तो खास मौका नहीं मिल सका, लेकिन पिछले सीजन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा, जिसके बाद उन्हें कुछ मैचों में मौका भी दिया गया।

Advertisement

मार्को यानसेन ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से कुछ मैचों में प्रभाव छोड़ा था। यानसेन ने इस बार खेले 8 मैचों में 7 विकेट झटके थे। अब सनराइजर्स के मारन परिवार की फ्रेंचाइजी के साथ यानसेन को अपने देश की टी20 लीग में भी देखा जा सकता है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Abhay Singh

क्रिकेट का प्रशंसक हूं और अपने इसी शौक की वजह से मैं क्रिकेट लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हूं।

Related Articles

Back to top button