आईपीएल 2022 में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है और कई अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। वहीं अब पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक सीनियर खिलाड़ी की तारीफ करते हुए उन्हें आईपीएल के इस सीजन ‘अंडर-रेटेड’ खिलाड़ी बताया।
इस सीजन को जोस बटलर (Jos Buttler) की फॉर्म, केएल राहुल (KL Rahul) की कंसिस्टेंसी, उमरान मलिक (Umran Malik) की गति और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे कुछ खिलाड़ियों की वजह से जाना गया है। वहीं गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है लेकिन ज्यादातर का ध्यान इस खिलाड़ी के ऊपर नहीं गया है।
37 वर्षीय साहा ने इस सीजन में अभी तक 9 मैच खेले है और 124.80 के स्ट्राइक रेट की मदद से 312 रन बनाये है। इस दौरान वो 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। तेंदुलकर ने उन्हें इस सीजन का ‘अंडर-रेटेड’ खिलाड़ी बताया है।
ऋद्धिमान साहा एक अंडर रेटेड खिलाड़ी है- सचिन तेंदुलकर
“ऋद्धिमान साहा एक अंडर रेटेड खिलाड़ी हैं। मैं उन्हें बहुत अधिक रेट करता हूं क्योंकि वह एक खतरनाक खिलाड़ी हैं। स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ हर जगह शॉट खेल सकते हैं, लेकिन शुरू में उनका फ्लो एफेक्ट हुआ क्योंकि उन्हें ज्यादा स्ट्राइक नहीं मिली। जब एक बल्लेबाज होता हैं अच्छा खेल रहा है, उनके लिए और स्ट्राइक लेना जरुरी है, लेकिन उन्हें उतनी नहीं मिली जितना वह चाहते थे।”
वहीं साहा के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने कुल 142 मैच खेले है और 128.22 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2422 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
वहीं गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। गुजरात ने अपने 14 लीग मैचों में 10 जीते हैं और 4 हारे है। टीम के इस समय 20 अंक है और उनका नेट रनरेट +0.316 है।