मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में ये परंपरा रही है कि वो मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले अपने एक या दो खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में भी मैन ऑफ द मैच का खिताब देते हैं, और वो मैन ऑफ द मैच कई बार उस खिलाड़ी को मिलता है जिन्होंने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया हो, पर मैदान पर उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से ना नवाजा गया हो.
इसी कड़ी में कल सूर्य कुमार यादव को मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में ये खिताब मिला. कल मुंबई इंडियंस का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक महत्त्वपूर्ण मैच था और उस मैच में ईशान किशन और सूर्य कुमार, दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, पर ईशान को कमेंटेटर्स की तरफ से मैन ऑफ द मैच घोषित कर दिया गया था. ड्रेसिंग रूम में मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने सूर्य कुमार यादव को भी मैन ऑफ द मैच घोषित किया और सूर्य कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब खुद मुंबई इंडियंस के मेंटर और भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दिया.
सचिन ने सूर्य को मैन ऑफ द मैच का खिताब देते हुए उन्हें आगामी विश्व कप के लिए शुभकामनाएं दी और साथ ही उन्हें ये भी कहा कि उनके ऊपर अब और भी ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी है.
आईपीएल 2021 में सूर्य कुमार यादव नहीं थे अच्छे फॉर्म में
सूर्य कुमार यादव पिछ्ले दो सालों से आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं, और इस साल के शुरुआत में उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी पर्दापण करने का मौका मिला, जहां उन्होंने अपने पहले ही मैच में अर्धशतक जमाया. पर आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में उनका फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा था, जिसकी वजह से चर्चाएं शुरू हो गई थी कि क्या उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल करना सही था?
पर जिस तरह सूर्य कुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के आखिरी लीग मैच में बल्लेबाज़ी की, उसके बाद किसी के मन में कोई संशय नहीं रह गया कि विश्व कप की टीम में उनका चयन सही था. सूर्य कुमार को विश्व कप के मैचों में तीसरे या चौथे क्रम पर बल्लेबाजी का मौका मिलेगा और वो मध्य के ओवरों में स्पिनरों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज़ी की अहम कड़ी होंगे.