IPLNews

मुंबई इंडियंस के इस युवा स्टार की जल्द ही होगी भारतीय टीम में एंट्री, कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

Share The Post

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने हुनर को साबित किया है। कुछ ऐसा ही हुनर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने दिखाया है। अपने डेब्यू सीजन में ही उन्होंने शानदार बल्लेबाजी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनके जल्द ही भारतीय टीम (Indian Team) में खेलने की भविष्यवाणी कर दी है।

तिलक वर्मा ने इस सीजन कई बार मुश्किल समय में मुंबई के लिए अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। कुछ ऐसा ही प्रदर्शन उन्होंने आईपीएल 2022 के 59वें मैच में किया।

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 98 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी टीम 33/4 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। यहाँ से इस युवा बल्लेबाज ने सूझबूझ से बल्लेबाजी की और 32 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाकर अपनी टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई।

तिलक जल्द ही भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे – रोहित शर्मा

मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की और कहा कि जल्द ही वह भारतीय टीम के लिए तीनों प्रारूपों में खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित ने कहा,

Advertisement

वह शानदार रहा है। वह पहली बार यहां खेल रहा है और उसका दिमाग इतना शांत है। मेरी राय में, वह बहुत जल्द भारत के लिए एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी बनने जा रहा है।

युवा बल्लेबाज की तकनीक और टेम्परामेंट की तारीफ करते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान ने आगे कहा,

Advertisement

उसके पास तकनीक है और उसके पास टेमपामेन्ट है, जो हाई लेवल पर सबसे ज्यादा अहम है। उसके लिए बहुत सी चीजें अच्छी दिख रही हैं। अच्छा करने, खेल खत्म करने और सफलता पाने की भूख है। वह सही रास्ते पर है, उसे बस बढ़ते और सुधार करते रहने की जरूरत है।

बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन रहा है तिलक वर्मा का

आईपीएल 2022 में तिलक वर्मा 12 मैचों के बाद अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 40.88 की औसत से 368 रन बनाये हैं। इस दौरान तिलक ने सात बार 30 या इससे अधिक का स्कोर बनाया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Abhay Singh

क्रिकेट का प्रशंसक हूं और अपने इसी शौक की वजह से मैं क्रिकेट लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हूं।

Related Articles

Back to top button