एम एस धोनी ने आईपीएल 2021 के फाइनल मैच के बाद कहा कि वो अभी सीएसके को छोड़ कर नहीं जा रहे हैं. धोनी की कप्तानी में कल सीएसके ने केकेआर को हरा कर चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. सीएसके के आईपीएल फाइनल जीतने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि धोनी शायद ये घोषित कर दें कि उन्होंने सीएसके के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है.
पर धोनी ने ऐसा नहीं किया और जब प्रेजेंटर हर्षा भोगले ने उनसे कहा कि वो अपने पीछे एक महान लेगेसी छोड़ कर जा रहे हैं, तो धोनी ने कहा “मैं अभी जा नहीं रहा हूं”.
धोनी ने आईपीएल 2021 के दौरान एक दो बार पहले भी ये कहा है कि वो रिटेंशन को लेकर निश्चित नहीं हैं, क्योंकि उन्हें इस समय ये नहीं पता कि बीसीसीआई टीमों को कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देगी. अगर 2 या 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जाती है तो वो इस बात को लेकर भी निश्चित नहीं हैं कि वो खुद उन 2 या 3 खिलाड़ियों में होंगे.
पर धोनी का ये कहना कि वो अभी नहीं जा रहे हैं, इस बात की लगभग पुष्टि करता है कि धोनी अगर अगले सीजन सीएसके के लिए खिलाड़ी के तौर पर नजर नहीं भी आते हैं, तो भी वो सीएसके मैनेजमेंट का एक प्रमुख हिस्सा होंगे और फ्रैंचाइज के फैसलों में उनकी अहम भागीदारी होगी.
Harsha: Are you happy that the legacy you left behind in CSK?
Dhoni: But I haven't left behind 😀
Advertisement— Broken Cricket (@BrokenCricket) October 15, 2021
आईपीएल 2021 में धोनी ने सीएसके के लिए की शानदार कप्तानी
आईपीएल 2021 में धोनी ने बल्ले के साथ भले ही ज्यादा रन ना बनाए हों, पर जब टीम को जरूरत पड़ी तो उन्होंने छोटी, पर कुछ महत्तवपूर्ण पारियां खेली. उनमें से एक पारी टूर्नामेंट के पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली गई थी.
इसके अलावा धोनी एक कप्तान के तौर पर हमेशा की तरह चतुर नजर आए और ज्यादातर मैचों में उन्होंने शानदार कप्तानी की.
फाइनल मैच में भी, हालांकि सीएसके के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगा दिया था, पर केकेआर को चेज करते हुए एक अच्छी शुरुआत मिल गई थी और मैदान पर काफी ओस होने की वजह से गेंदबाजी करना मुश्किल हो रहा था. पर धोनी ने कठिन परिस्थितियों में संयम नहीं खोया और अपने गेंदबाजों को अच्छा रोटेट करते हुए ये सुनिश्चित किया कि केकेआर मैच अपनी तरफ ना खींच पाए.