IPLNews

एमएस धोनी ने सीएसके फैंस के हार्टफुल लैटर का दिया जवाब

Share The Post

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 में जीत और 9 में हार झेलनी पड़ी है। डिफेंडिंग चैंपियन इस सीजन में इस तरह का खराब प्रदर्शन करेगी किसी ने इसकी उम्मीद भी नहीं की होगी।

वहीं इस दौरान सीएसके के फैंस ने टीम का भरपूर समर्थन किया है। सीएसके के एक हार्ड-कोर फैंस ने एमएस धोनी के लिए एक हार्टफुल लैटर भी लिखा था। उन्होंने बताया कि कैसे धोनी ने उनके जीवन पर काफी प्रभाव डाला है। फैंस ने वर्ल्ड कप विनर कैप्टेन के जीवन से मिली सीख के बारे में भी बात की।

Advertisement

सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि एमएस धोनी ने फ्रेम किया हुआ लैटर पढ़ा। उन्होंने उस लैटर में फैन के लिए कुछ प्यारे शब्द लिखे थे। इस बात की जानकारी चेन्नई ने अपने ट्विटर पर फ्रेम किया हुआ लैटर की तस्वीर शेयर करते हुए दी है।

Advertisement

आईपीएल के मौजूदा सीजन में एमएस धोनी अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने इस सीजन में 13 मैच खेले है और 129 के अच्छे स्ट्राइक रेट से 206 रन अपने खाते में जोड़े है। धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलीं थी। उन्होंने इस सीजन में एलएसजी और डीसी के खिलाफ कुछ छोटे शानदार कैमियो भी खेले हैं।

चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा है कि “जडेजा सीएसके की योजना में मजबूती से बने हुए हैं”

इस साल के सीएसके कैंपेन का सबसे बड़ा सेंटर पॉइंट कप्तानी रही है। रवींद्र जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने का कारण बताते हुए सीएसके की कप्तानी एमएस धोनी को दोबारा सौंप दी। जडेजा चोट के कारण आईपीएल 2022 के बचे हुए मैचों से भी बाहर हो गए थे। इससे जडेजा और सीएसके मैनेजमेंट के बीच अनबन की कई अफवाहें उड़ीं।

Advertisement

हालांकि, सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने किसी भी तरह की दरार से पूरी तरह इनकार करते हुए कहा, “मैं आपको जो बता सकता हूं वह यह है कि मैनेजमेंट की तरफ से कोई समस्या नहीं है और सोशल मीडिया पर जो कुछ भी है, मुझे नहीं पता। जडेजा भविष्य के लिए सीएसके की योजना में हमेशा मजबूती से बने हुए है।”

चेन्नई अपना अंतिम लीग मैच राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ शुक्रवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button