सीएसके के कप्तान एम एस धोनी ने जिस तरह कल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2021 का पहला क्वालीफायर फिनिश किया, सीएसके के फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई.
हालांकि धोनी के उस फिनिश के बाद स्टेडियम में मौजूद और टीवी पर मैच देख रहे लाखों सीएसके के फैंस भावुक थे, पर स्टेडियम में मौजूद एक छोटी बच्ची, जो सीएसके की जर्सी में थी, भावुक हो कर रो पड़ी. मैच खत्म करने के बाद धोनी जब पोस्ट मैच इंटरव्यू के लिए बाहर आए तो उनकी नजर उस छोटी बच्ची पर पड़ी और उन्होंने बच्ची को एक बॉल गिफ्ट किया जिस पर धोनी की ऑटोग्राफ थी. वो बॉल पाकर बच्ची की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
कल का मैच एक उतार चढ़ाव से भरा हुआ मैच था, जहां सीएसके ने पहले गेंदबाजी करते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन तो नहीं किया, पर उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को ऐसे स्कोर पर रोक दिया जिसका दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की उस पिच के पर पीछा किया जा सकता था, क्योंकि वो पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी.
सीएसके ने हालांकि अपने एक प्रमुख बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस का विकेट पहले ही ओवर में खो दिया, पर उसके बाद रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाज़ी की और दूसरे विकेट के लिए एक लम्बी पार्टनरशिप कर इस बात को सुनिश्चित किया कि नीचे बल्लेबाज़ी करने आने वाले बल्लेबाजों के पास मैच को फिनिश करने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म हो.
This is literally us..
The emotions from Sakshi and th se two kids.And the cameo by Dhoni is like the reward he is giving to that girl#CSKvDC #Whistlepodu#finisher My Captain#Thala #vintage #ChennaiSuperKings pic.twitter.com/24FlXkBTaZ
Advertisement— Nitin Kumar Agarwal (@nitinalwz) October 10, 2021
धोनी ने आखिरी के दो ओवरों में 3 चौके और एक छक्का लगाया
हालांकि सीएसके ने उथप्पा के विकेट के बाद थोड़ा मोमेंटम खोया, पर वो जल्द ही वापस ट्रैक पर आ गए और धोनी ने आखिर में आकर वो किया, जो वो कई सालों से करते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी दूसरी ही बॉल पर आवेश खान को लम्बी बाउंड्री के ऊपर छक्का मारा और फिर टॉम करन के आखिरी ओवर में तीन लगातार चौके मार कर सीएसके को जीत दिलाई.