इंडियन प्रीमियर लीग का 7वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। जहाँ बेहद ही रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है।
गौरतलब है कि, आईपीएल 2022 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने हरा दिया था। जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स को गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए, आज के इस मैच में ये दोनों ही टीमें जीत के इरादे से उतरी थीं।
इस मैच में, लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निश्चित करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया था। जहां, रॉबिन उथप्पा ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए सीएसके को तेज शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद मोइन अली ने 35 और शिवम दुबे ने 49 रनों की पारी खेली थी।
इसके अलावा, अंबाती रायुडू ने 27, कप्तान रविंद्र जडेजा ने 17 और महेंद्र सिंह धोनी ने 16 रनों की पारी खेली थी। इस प्रकार इन रनों के सहारे चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ के सामने 211 रनों का टारगेट रखा था।
इस बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने तेज शुरुआत दिलाई थी। राहुल ने 40 और डी कॉक ने 60 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे कुछ खास नहीं कर सके और वह महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले मैच के हीरो रहे दीपक हुड्डा ने 13 रनों की पारी खेली।
हालांकि, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए एविन लुईस ने 55 और आयुष बदोनी ने 19 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और वह अंतिम तक नाबाद रहे। इस प्रकार लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से हराते हुए आईपीएल में पहली जीत दर्ज की है। जबकि, यह सीएसके की लगातार दूसरी हार है और इस सीजन उन्हें अब भी जीत का इंतजार है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत पर फैंस ने दी शानदार प्रतिक्रिया
आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली जीत खासतौर से बड़े स्कोर का पीछा करते हुए हासिल हुई जीत पर फैंस बेहद खुश नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। आइये देखें, ट्विटर पर फैंस ने कैसी प्रतिक्रिया दी है::::
राजाओं के महाराज, राजाधिराज श्री महंत योगी आदित्यनाथ जी को अनेक बधाई l उनके प्रदेश की टीम से खेल रही लखनऊ सुपर जाएंट्स की पहली जीत आईपीएल में l
AdvertisementLove you @myogiadityanath 🙏❤#CSKvLSG
— Bhagwa King 🚩 (@KingRajadhiraja) March 31, 2022
Advertisement
हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं लखनऊ सुपरजायंट्स टीम आपके प्रयासों के लिए बधाई। दिन का आनंद लें
— Saurabh Pandey (@Saurabh79685877) March 31, 2022
Advertisement
भौकाल है भाई लखनऊ का https://t.co/Mjcp0oiRHS
— Shadow Home minister of India 🇮🇳 (@Bahujan_connect) March 31, 2022
Advertisement
मिठाईयां बटवा दो #लखनऊ वालो https://t.co/WQiC6Ze7mY
— Shubh Rawat (@Mr_ShubhRawat) March 31, 2022
Advertisement
मुस्कुराइए #CSK आप लखनऊ से हारे है..🥳🥳👻
Advertisement— Àtul thakur (@tulthakur17) March 31, 2022
जीत लिया हल्के में मत लेना । हम लखनऊ वाले हैं 😂
Advertisement— 🕉️ राजपूत अयोध्या वाले ☀️🔱🇮🇳⚔️ (@thakur9006) March 31, 2022
लखनऊ का कप्तान..!!
चल पड़ा है, सीना तान..!!@me__himanshi #TATAIPL #LSG #lewisAdvertisement— Pulkitt 🦋 (@ImPulkitsoni) March 31, 2022
बधाई हो लखनऊ 💝💝 pic.twitter.com/y4bd6LG3aS
Advertisement— Sanam Ali (@sanamali530) March 31, 2022
लखनऊ के नवाबों को जीत की मुबारक बाद
Advertisement— mahfooj Khan (@mahfoojkhan786) March 31, 2022
जय लखनऊ, तय लखनऊ।। https://t.co/SZr4oFk4Wu
— Adarsh Singh (@Adarshpara) March 31, 2022
Advertisement