FeatureIPL

जानिए कौन है मथीशा पथिराना? जो जूनियर मलिंगा’ के नाम से है मशहूर

Share The Post

4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। वहीं कल गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में चेन्नई की तरफ से युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने डेब्यू किया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। उन्होंने 3.1 ओवर में 24 रन देते हुए 2 विकेट लिए है।

चेन्नई ने इस तेज गेंदबाज को एडम मिल्ने के रिप्लेसमेंट के रूप में उनके 20 लाख के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल कर लिया है। मथीशा पथिराना का एक्शन लसिथ मलिंगा के जैसा है। इस वजह से उन्हें ‘जूनियर मलिंगा’ के नाम से भी जाना जाता हैं।

Advertisement

2022 के अंडर- 19 वर्ल्ड कप में किया है शानदार प्रदर्शन

19 साल के पथिराना ने इस साल वेस्टइंडीज में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने चार मैच खेले और 27.28 की औसत से सात बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।

पथिराना के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक केवल 3 टी20 मैच खेले है और 7.95 के इकॉनमी रेट के साथ 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है। इसके अलावा उन्होंने एक लिस्ट ए मैच खेला है जिसमें उन्होंने 5 ओवर गेंदबाजी की है लेकिन एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो सके है।

Advertisement

इस युवा तेज गेंदबाज के अलावा एक और श्रीलंकाई गेंदबाज ने चेन्नई की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया है। महेश तीक्ष्णा को चेन्नई ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 70 लाख में अपने साथ जोड़ लिया था। 21 साल के इस युवा स्पिनर ने इस सीजन में अभी तक 9 मैच खेले है और 7.46 के इकॉनमी रेट की मदद से 12 विकेट लिए है।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम की बात करें तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुके हैं। डिफेंडिंग चैंपियन ने इस सीजन में अभी तक 12 मैच खेले है जिसमें से टीम को 4 में जीत और 8 में हार मिली है। टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button