IPLNews

IPL2022: सुरेश रैना ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताए उन टीमों के नाम जो प्लेऑफ में बना सकती हैं स्थान

Share The Post

विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग अब 15 वर्ष की हो चुकी है। यानी कि, इस लीग के 15वें सीजन का शुभारंभ हो चुका है। आज जब इसका शुभारंभ हुआ तो गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और गत उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) की दमदार टीमें आमने सामने थीं। इस आईपीएल की शुरुआत से पहले मिस्टर आईपीएल यानी सुरेश रैना ने बड़ी भविष्यवाणी की है।

गौरतलब है कि, यह आईपीएल इतिहास का पहला सीजन है जब सुरेश रैना आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। इसका कारण यह है कि, मेगा नीलामी में उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाया था। यहां तक कि उनकी चहेती फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन पर कोई बोली नहीं लगाई थी।

Advertisement

आईपीएल 2022 में कमेंट्री कर रहे हैं सुरेश रैना

हालांकि, सुरेश रैना आईपीएल से दूर नहीं रह सकते थे। इसलिए, वह अब आईपीएल 2022 में कमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कमेंट्री करते हुए जडेजा ने एक ऐसी भविष्यवाणी की है जो चर्चा का विषय बन गई है।

दरअसल, सुरेश रैना ने आईपीएल 2022 के लिए ऐसी 4 टीमों के नाम बताए हैं जो इस सीजन प्ले ऑफ में पहुंच सकतीं हैं। बता दें कि, आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम बेहतर करने के लिए जमकर पैसे लुटाए हैं। इसलिए, किसी भी टीम को कम कर आंकना बड़ी भूल हो सकती है।

Advertisement

बता दें कि, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में 2 नई टीमें शामिल हुईं हैं। जिसमें से एक लखनऊ सुपर जायंट्स है तो वहीं दूसरी गुजरात टाइटंस। सबसे बड़ी बात यह है कि, ये दोनों ही टीमें बेहद मज़बूत नजर आ रहीं हैं, और किसी भी टीम को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

बहरहाल, यदि सुरेश रैना की भविष्यवाणी की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2022 में प्लेऑफ पहुंचने वाली जिन टीमों का नाम लिया है, उनमें से एक उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स भी है। हालांकि, इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि, रैना ने आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और दो बार की खिताब विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम शामिल नहीं किया है।

Advertisement

सुरेश रैना ने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली जिन 4 टीमों का नाम बताया है, उसमें चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम है। हालांकि, अब आईपीएल शुरू हो चुका है तो जल्द ही पता चल जाएगा कि कौन सी टीम कितनी मज़बूत है और उसका आईपीएल 2022 में सफर कैसा रहने वाला है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button