FeatureIPL

IPL 2022: कमेंट्री टीम में हुआ बड़ा बदलाव, नए रोल में नजर आएंगे रवि शास्त्री, देखिए सभी भाषाओं के कमेंटेटर्स की लिस्ट

Share The Post

आईपीएल 2022 के शुरू होने में अब कुछ ही घण्टों का समय बाकी है। इंडियन प्रीमियर लीग के इस 15वें संस्करण का शुभारंभ चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और दो बार की आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। इस आईपीएल में मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना और धवल कुलकर्णी पहली बार कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। जबकि, टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री लंबे समय बाद कमेंट्री बॉक्स में दिखाई देने वाले हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग का यह संस्करण 65 दिन तक चलने वाला है। जिसमें दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को मिलाकर कुल 10 टीमें आमने-सामने होंगीं। कुल मिलाकर इस आईपीएल में 74 मैच खेले जाएंगे। जिसका आंखों देखा हाल सुनाने के लिए स्टार नेटवर्क ने अलग-अलग भाषाओं में कई कमेंटेटर नियुक्त किए हैं।

Advertisement

हिंदी, अंग्रेजी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगा आईपीएल 2022 का प्रसार

गौरतलब है कि, पहले सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी में ही आईपीएल की कमेंट्री का प्रसारण किया जाता था। लेकिन, बीते कुछ वर्षों में ब्रॉडकास्टर ने अंग्रेजी और हिंदी के अलावा तेलुगु, कन्नड़, मराठी और तमिल जैसी क्षेत्रीय भाषाओं को भी इस लिस्ट में शामिल किया है।

यदि कमेंटेटर्स की पूरी सूची पर नजर डालें तो आईपीएल 2022 के में, हर्षा भोगले, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, इयान बिशप, एलन विल्किंस, पम्मी मबांगवा, निक नाइट, डैनी मॉरिसन, साइमन डोल, मैथ्यू हेडन और केविन पीटरसन अंग्रेजी में कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे।

Advertisement

हिंदी कमेंट्री में दिखाई देंगे मिस्टर आईपीएल

इसके अलावा, हिंदी कमेंटेटर्स की लिस्ट में आकाश चोपड़ा, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, इरफान पठान, निखिल चोपड़ा, तान्या पुरोहित, किरण मोरे, जतिन सप्रू, सुरेन सुंदरम और मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना का नाम शामिल है।

आईपीएल 2022 में डगआउट कमेंटेटर्स के रूप में अनंत त्यागी, स्कॉट स्टायरिस, नेरोली मीडोज और ग्रीम स्वान दिखाई देने वाले हैं।

Advertisement

तमिल कमेंटेटरों की बात करें तो, मुथुरमन आर, एस बद्रीनाथ, आरजे बालाजी, अभिनव मुकुंद, एस रमेश, आरके, भावना, और के श्रीकांत का नाम स्टार नेटवर्क द्वारा जारी किया गया है।

कन्नड़ कमेंटेटरों की सूची में मधु मेलानकोडी, किरण श्रीनिवास, श्रीनिवास मूर्ति पी, विजय भारद्वाज, वेंकटेश प्रसाद, भरत चिपली, जीके अनिल कुमार, वेदा कृष्णमूर्ति, सुमेश गोनी और विनय कुमार का नाम है।

Advertisement

इस आईपीएल मराठी कमेंट्री बॉक्स में कुणाल दाते, प्रसन्ना संत, स्नेहल प्रधान, संदीप पाटिल और चैतन्य संत दिखाई देने वाले हैं।

बंगाली कमेंटेटरों की बात करें तो संजीव मुखर्जी, सारदिंदु मुखर्जी, जॉयदीप मुखर्जी, देबाशीष दत्ता और गौतम भट्टाचार्य होंगे।

Advertisement

आईपीएल 2022 में तेलुगु की कमेंट्री एमएएस कृष्णा, एन माचा, वीवी मेदापति, ए रेड्डी, एमएसके प्रसाद, केएन चक्रवर्ती, एस अवुलापल्ली, कल्याण कृष्ण डी और वेणुगोपालाराव करेंगे।

इस सूची में आखिरी नाम मलयालम कमेंटेटरों का है, विष्णु हरिहरन, शियास मोहम्मद, टीनू योहन्नान, रायफी गोमेज़ और सीएम दीपक ये सभी मलयालम में कमेंट्री करेंगे।

Advertisement

स्टार स्पोर्ट्स ने बताया रवि शास्त्री होंगे अंग्रेजी कमेंट्री टीम का हिस्सा

चूंकि, आईपीएल 2022 के लिए जब कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी की गई थी, उसमें रवि शास्त्री का नाम हिंदी कमेंटेटर की लिस्ट में था। लेकिन, अब स्टार स्पोर्ट्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री लंबे समय बाद एक बार फिर अंग्रेजी कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे।

Advertisement

अंग्रेजी कमेंट्री के लिए रवि शास्त्री देश में सबसे चर्चित आवाज हैं। यही कारण है कि, फैंस लगातार इस बात की चर्चा कर रहे थे कि रवि शास्त्री का नाम हिंदी कमेंट्री में क्यों रखा गया है। हालांकि, अब जबकि यह साफ हो गया है कि, रवि शास्त्री अंग्रेजी में कमेंट्री करेंगे तो ट्विटर यूजर्स ने अपने ही अंदाज में इस पर ट्वीट किए हैं:

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button