IPLNews

आईपीएल 2022: संजय मांजरेकर ने उस खिलाड़ी का नाम बताया जिसकी कप्तानी उन्हें एमएस धोनी जैसी लगी

Share The Post

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें उन्हें हार्दिक में एमएस धोनी की झलक दिखाई दी।

वर्तमान में क्रिकेट कमेंटेटर मांजरेकर ने बताया कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस साल के टूर्नामेंट के दौरान कितने शांत और कंसिस्टेंट थे। इसी वजह से हार्दिक को अपने पहले ही सीजन में खिताब जीतने में मदद मिली।

Advertisement

संजय मांजरेकर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तुलना एम एस धोनी से की

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा, “हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।

वो धोनी की तरह कप्तानी करते हुए नजर आये। फाइनल में आर साई किशोर से 16 वें और 18 वें ओवर में गेंदबाजी करवाई गेंदबाजी की। उनकी कप्तानी एमएस धोनी के समान थी, क्योंकि उन्होंने मैच परिस्थितियों के अनुसार फैसले लिए थे। ऐसा लगता है कि वह अपनी कप्तानी को एंजॉय कर रहे हैं और बहुत रिलैक्स्ड दिख रहे हैं।”

Advertisement

एमएस धोनी एक ऐसे कप्तान के रूप में मशहूर है, जो न केवल शांत है बल्कि अपने साहसिक फैसलों के लिए भी जाना जाते हैं चाहे वह टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए हो या चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए टीम को जीत की राह पर ले जाना हो। धोनी इन चीजों में माहिर थे।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जीटी ने जीता पहला आईपीएल खिताब

आईपीएल 2022 की जब शुरुआत हुई थी तो ज्यादातर का मानना था कि टीम इस सीजन में खिताब नहीं जीत पाएगी लेकिन टीम ने इन सभी चीजों को झुठलाते हुए अपने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल मैच में राजस्थान को 7 विकेट से हराया था। फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 130 रन का स्कोर किया। गुजरात की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये।

Advertisement

गुजरात ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाबाद 45 और डेविड मिलर (David Miller) की नाबाद 32 रन की पारी खेलकर 18.1 ओवर में टीम को जीत दिलवाई। पांड्या ने बल्लेबाजी करते हुए भी 34 रन का योगदान दिया था। हार्दिक के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button