FeatureIPL

IPL 2022: मेगा नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले वो 4 प्लेयर्स जिन्हें खराब फॉर्म के बाद कर दिया गया प्लेइंग इलेवन से बाहर

Share The Post

जिन्हेंआईपीएल का यह सीज़न आधे से अधिक ख़त्म हो चुका है। सभी टीमें प्लेऑफ तक पहुँचने के लिए ज़ोर-आजमाइश कर रही हैं। इस बार आईपीएल की शुरुआत से पहले आयोजकों ने मेगा ऑक्शन कराया था। सभी टीमों के पास अपने किन्हीं 4 प्लेयर्स को रोकने का विकल्प था और बाकी खिलाड़ियों को फिर से नीलामी के लिए रिलीज़ करना था। कई भारतीय और विदेशी प्लेयर्स को नीलामी में बड़ी बोलियाँ लगाकर ख़रीदा गया था।

कुछ खिलाड़ी जहाँ अपने बड़े दाम के हिसाब से प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं, वहीं कुछ के साथ नाम बड़े और दर्शन छोटे का हाल भी हुआ है। कई प्लेयर्स जिन्हें बड़ी बोलियाँ लगाकर ख़रीदा गया था, उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया। ऐसे ही 4 खिलाड़ियों पर हम आगे नज़र डालेंगे –

Advertisement

1.) वेंकटेश अय्यर:

वेंकटेश अय्यर को कोलकता नाइट राइडर्स ने 8 करोड़ में रिटेन किया था। लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले टीम मैनेजमेंट ने जो भरोसा वेंकटेश में दिखाया था, वे उस पर ख़रे उतरने में नाकाम रहे हैं।

वैंकटेश अय्यर ने नौ मैचों में सौ से भी कम की स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाये हैं। गेंदबाजी में भी वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। नौ मैचों में उन्हे एक भी विकेट ले सकने में कामयाबी नहीं मिली है।

Advertisement

2.) शिवम मावी:

मेगा ऑक्शन में कोलकाता द्वारा ख़रीदे गये सबसे महँगे खिलाड़ियों में शिवम मावी का नाम है। शिवम को केकेआर ने 7.25 करोड़ देकर ख़रीदा है। लेकिन अभी तक वे लगातार टीम का हिस्सा रहने में नाक़ामयाब रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 5 मैच ही खेले हैं जिसमें वे 4 विकेट्स लेने में क़ामयाब रहे हैं।

3.) शाहरुख़ खान:

शाहरुख़ खान का नाम आईपीएल के सबसे बड़े फिनिशर्स में से एक के रूप में लिया जाता है। उनकी बल्लेबाज़ी के कौशल का ही नतीजा है कि ऑक्शन में उन पर कई टीमों ने बोली लगायी।

Advertisement

हालांकि, आख़िर में वे पंजाब की झोली में गिरे। शाहरुख़ के लिए पंजाब ने 9 करोड़ रुपये ख़र्च किये लेकिन शाहरुख़ 100 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 98 रन ही बना सके और आख़िर में उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया।

4.) वरुण चक्रवर्ती:

वरुण चक्रवर्ती केकेआर से एक और खिलाड़ी हैं जिनके प्रदर्शन से टीम को निराशा हाथ लगी है। वरुण आईपीएल 2021 की सनसनी बन के क्रिकेट जगत में उभरे थे और मिस्ट्री स्पिनर के नाम से प्रसिद्ध हुए थे।

Advertisement

 

वरुण चक्रवर्ती आईपीएल के प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें यूएई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट भी मिल गया था। इस साल मेगा ऑक्शन से पहले वरुण को केकेआर ने 8 करोड़ देकर रिटेन किया था। लेकिन वरुण का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा और 8 मैचों में वे सिर्फ 4 ही विकेट्स ले सके हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button