कल रात आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालीफायर में केकेआर के कप्तान ऑइन मॉर्गन एक बार फिर से शून्य पर आउट हो गए और इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल इतिहास में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. कल के मैच में ऑयन मॉर्गन का शून्य आईपीएल 2021 में उनका चौथा शून्य था. अब वो आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक ही सीजन में चार शून्य का स्कोर बनाया है.
कल रात आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालीफायर एकतरफा केकेआर की तरफ जा रहा था, पर नीतीश राणा के विकेट के साथ ही मैच ने पासा पलटा और अचानक से केकेआर की टीम दबाव में आ गई. जब मॉर्गन नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए, उस समय भी केकेआर का पलड़ा भारी था, क्योंकि उन्हें जितने रन बनाने थे, उससे ज्यादा गेंदें बची हुई थी.
क्वालीफायर 2 में ऑयन मॉर्गन का विकेट गिरने के बाद केकेआर की टीम दबाव में आ गई
पर ऑयन मॉर्गन का विकेट 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर गिरा और उसके बाद दबाव केकेआर पर आ गया क्योंकि उसके बाद आखिरी ओवर में 7 रनों की जरूरत थी. आखिरी ओवर की पहली चार गेंदों पर बस 1 रन बना और 2 विकेट गिर गए और ऐसा लगा केकेआर जो इस मैच को अब से 15-20 मिनट पहले आसानी से जीतती हुई लग रही थी, अब वो कहीं हार ना जाएं.
पर राहुल त्रिपाठी ने रविचंद्रन अश्विन के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगा कर ये सुनिश्चित कर दिया कि केकेआर आने वाले शुक्रवार को अपना तीसरा आईपीएल फाइनल खेलेगी. केकेआर की टीम इससे पहले 2012 और 2014 में आईपीएल फाइनल खेल चुकी है और वो दोनों बार जीते हैं. केकेआर के फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि ये लगातार तीसरा ऐसा फाइनल हो जहां केकेआर की टीम जीते.
केकेआर आईपीएल 2021 के फाइनल में तीन बार की आईपीएल विजेता सीएसके के खिलाफ खेलेगी. सीएसके बीते रविवार को पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपीटल्स को हराकर आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी. ये दूसरी बार है जब सीएसके और केकेआर आईपीएल फाइनल में हैं. इससे पहले ये दोनों टीमें 2012 में आईपीएल फाइनल खेली थीं, जहां केकेआर ने बाजी मारी थी.
ऑयन मॉर्गन के आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालीफायर में शून्य पर आउट होने के बाद ट्विटर पर लोगों का रिएक्शन कुछ ऐसा रहा –
Most Ducks in an IPL Season as Captain
4 – Morgan (2021)*
3 – Warne (2009)
3 – Harbhajan (2012)
3 – Gambhir (2014)
3 – Kohli (2014)
3 – Maxwell (2017)
3 – Ashwin (2018)
3 – Rohit (2018)#IPL2021Advertisement— ComeOn Cricket 🏏🇮🇳 (@ComeOnCricket) October 13, 2021
Told ya … Morgan leads his team into another final … #KKR #IPL2021Final #AmiKKR pic.twitter.com/wUi8LcPIWy
— Aman jha (@AmanJha62842400) October 13, 2021
Advertisement
Contribution of morgan inkkkr winning #DCvsKKR pic.twitter.com/8agj9WA6PM
Advertisement— gujju (@gujju_105) October 13, 2021
Eoin Morgan’s four ducks this IPL season pic.twitter.com/diQCtecuGk
— Sritama (Ross Taylor’s version) (@cricketpun_duh) October 13, 2021
Advertisement
How am I going to explain this middle order went on to finals of IPL 2021? ☺️#DCvKKR #Morgan #Pant #IPL2021 pic.twitter.com/BUXcawBXcY
Advertisement— murali! (@murali17_) October 13, 2021
Morgan teaching us about Ozone#DCvsKKR pic.twitter.com/YN9ZT6cR39
— Chai Met Toast! (@youvanik) October 13, 2021
Advertisement
Morgan has 4 ducks in IPL 2021.
Advertisement— Johns. (@CricCrazyJohns) October 13, 2021