चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के टीम में ना होने से टीम के संतुलन पर असर पड़ा है। धोनी का कहना है कि रवींद्र जडेजा से बेहतर कोई भी फील्डिंग नहीं कर सकता।
जडेजा को चेन्नई ने आईपीएल 2022 से पहले 16 करोड़ की भारी रकम देकर रिटेन किया था। हालांकि, जडेजा इस सीजन में बल्ले और गेंद दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस सीजन की शुरुआत से कुछ दिन पहले धोनी ने कप्तानी जडेजा को सौंप दी थी। जडेजा ने सीजन के पहले हाफ तक टीम की कप्तानी संभाली लेकिन टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
इसी वजह से रवींद्र जडेजा ने कप्तानी वापस एमएस धोनी को दोबारा सौंप दी। कुछ मैचों के बाद, जडेजा को चोट लग गई, जिस कारण वो आईपीएल 2022 से बाहर हो गए है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले टॉस पर एक इंटरव्यू में सीएसके के कप्तान धोनी ने बताया कि जडेजा की अनुपस्थिति ने टीम पर कैसे असर डाला और कहा:
“पहले बल्लेबाजी करते हुए, इसने हमारे लिए काम किया है। हम एक ही टीम के साथ खेल रहे हैं। जड्डू उनमें से एक है जो हमें कई कॉम्बिनेशन को आजमाने में मदद करता हैं। उन्हें रिप्लेस करना मुश्किल है, ऐसा मत सोचो कि कोई बेहतर फील्डिंग कर सकता हैं, उस पहलू में कोई रिप्लेसमेंट नहीं। जब बहुत कुछ दांव पर लगा हो, तो आपको होमवर्क करने की जरूरत होती हैं।”
मुंबई के खिलाफ मैच में जडेजा को किया मिस
कल मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई की टीम 16 ओवरों में 97 के स्कोर पर सिमट गयी थी। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट डेनियल सैम्स ने लिए थे। उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 14.5 ओवरों में मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।
चेन्नई अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गयी है। टीम अब बचे हुए 2 मैचों में अपने सम्मान के लिए खेलेगी। चेन्नई का अगला मैच 15 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ है।