युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी और इस सीजन की पहली हैट्रिक ली। हैट्रिक लेने के बाद उन्होंने जिस तरह का जश्न मनाया वो शानदार था। हैट्रिक लेने के बाद चहल ने खुशी के कारण दौड़े और एक घुटने को ऊपर की ओर करके बैठ गए। चहल ने इस मैच में 4 ओवर में 40 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
मैच के बाद युजवेंद्र चहल ने जश्न के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप से एक वायरल हुए मीम को बनाने की कोशिश की। उस मीम में चहल बाउंड्री रोप के पास सनग्लासेस पहने लापरवाही से बैठे थे और उनका ये मीम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था।
Yuzi Chahal said "The celebration after the Hat-trick was based on the meme during 2019 World Cup". pic.twitter.com/rdhSiaVADO
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 18, 2022
Advertisement
चहल ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर को आउट किया। उसके बाद उसी ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस का विकेट लेते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की। चहल से पहले भारतीय गेंदबाजों में लक्ष्मीपति बालाजी, अमित मिश्रा, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, अजीत चंदेला, प्रवीण तांबे, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल और हर्षल पटेल हैट्रिक लेने का कारनामा कर चुके हैं।
इस सीजन में लिए है अभी तक सबसे ज्यादा विकेट
चहल ने अभी तक इस सीजन में 6 मैच खेले है और 7.33 के इकॉनमी रेट की मदद से 17 विकेट लिए है। इसी के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पर्पल कैप अपने नाम कर ली है। राजस्थान ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 6.50 करोड़ की रकम में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। वहीं चहल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 120 मैच खेले है और 7.58 के इकॉनमी रेट की मदद से 156 विकेट अपने नाम किये है।
राजस्थान रॉयल्स टीम की बात करें तो उन्होंने अभी तक 6 मैच खेले है जिनमें से टीम को 4 में जीत और 2 में हार मिली है। इस समय वो पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। राजस्थान अब अपना अगला मैच 22 अप्रैल को एमसीए स्टेडियम, पुणे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी।