आईपीएल 2022 के 14वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया था। इस मैच में कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा रन पैट कमिंस ने बनाये। थे उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 15 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के की बदौलत नाबाद 56 रन की पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 14 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था। 14 गेंद में अर्धशतक जड़ने के मामलें में उन्होंने केएल राहुल की बराबरी कर ली।
कमिंस जब बल्लेबाजी करने आये तब कोलकाता का स्कोर 13.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 101 रन था और वो स्ट्रगल कर रहे थे। यहाँ से कमिंस ने आकर मैच को कोलकाता की झोली में डाल दिया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स की गेंदों पर भी बड़े शॉट खेले।
इस तरह पैट कमिंस ने मैच को कर दिया खत्म
पैट कमिंस ने पारी का 16वां ओवर करने आये तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स के ओवर में 35 रन कूटते हुए कोलकाता को जीत दिलवा दी। उन्होंने उस ओवर में 6, 4, 6, 6, नो बॉल+2, 4, 6 रन बनाये थे।
उनकी इस पारी को लेकर मैच के बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पैट कमिंस की हिटिंग को लेकर कहा, “शानदार जिस तरह से वह गेंद को हिट कर रहे थे, मुझे विश्वास नहीं हो पा रहा था। क्योंकि कल नेट्स में, वह बोल्ड हो रहे थे और मैं उनके बगल में नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देख रहा था। टाइमआउट के दौरान वेंकटेश को मैंने क्रीज पर टिके रहने और कमिंस को बड़ी हिट मारने को बोला था।”
वहीं आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 मैच में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता अब अपना अगला मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स खिलाफ खेलेगी।
आईपीएल 2022 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, पैट कमिंस, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, रसिख डार, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह , अभिजीत तोमर, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, अमन खान, उमेश यादव।