क्रिकेट विश्लेषक और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का ये मानना है कि आईपीएल में दो नई टीमें जुड़ने की वजह से और कुछ अन्य कारणों से आईपीएल के फॉर्मेट में कुछ बदलाव किए जाने की जरूरत है. आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के फॉर्मेट में ये 5 बदलाव सुझाए हैं जो वो चाहते हैं आईपीएल के अगले सीजन से लागू हो –
1) टीमों को मिले बड़ी जीत के लिए बोनस पॉइंट्स
अभी अगर दो टीमें के लीग फेज खत्म होने पर बराबर पॉइंट्स होते हैं, तो कौन सी टीम आईपीएल टेबल में ऊपर रहेगी इसका फैसला नेट रन रेट के आधार पर होता है. पर आकाश चोपड़ा चाहते हैं कि टीमों को बड़ी जीत के लिए बोनस पॉइंट्स दिए जाएं, क्योंकि नेट रन रेट का कॉन्सेप्ट थोड़ा जटिल है.
2) 4 की जगह प्लेयिंग ग्यारह में हों 5 विदेशी खिलाड़ी
अभी आईपीएल में बस 8 टीमें हैं और हर टीम के लिए 4 विदेशी खिलाड़ी प्लेयिंग ग्यारह में होते हैं. तो टूर्नामेंट में 56 भारतीय घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की जरूरत होती है.
पर अगर टीमों की संख्यां बढ़ कर 10 हो गई और प्लेयिंग ग्यारह में बस 4 विदेशी खिलाड़ियों को ही रखने की अनुमति दी गई, तो कुल 70 भारतीय घरेलू और अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों की जरूरत पड़ेगी.
70 भारतीय खिलाडियों को टॉप लेवल आईपीएल के लिए घरेलू सर्किट से ढूंढ़ना थोड़ा मुश्किल होगा. इसलिए आकाश चोपड़ा चाहते हैं कि टूर्नामेंट के स्तर को बनाए रखने के लिए प्लेयिंग ग्यारह में 5 विदेशी खिलाड़ियों को रखने की अनुमति दी जाए.
3) अंपायरों को लगातार गलत फैसले करने पर किया जाए दंडित
आकाश चोपड़ा आईपीएल 2021 में अंपायरिंग के स्तर से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. उनका मानना है कि अंपायर इस आईपीएल में बहुत सारी गलतियां कर रहे हैं. अंपायरों को अपना स्तर उठाने के लिए कहा जाए और अगर वो अपना स्तर नहीं उठाते हैं, तो उन्हें अंपायरिंग पैनल से हटा दिया जाए.
4) टीमों को देना चाहिए चोटिल खिलाड़ियों पर अपडेट
आकाश चोपड़ा चाहते हैं कि आईपीएल टीमें चोटिल खिलाड़ियों के बारे में फैंस को अपडेट दें, क्योंकि फैंस को पता नहीं होता अगर किसी खिलाड़ी को एक मैच में छोटी या बड़ी चोट आई है, तो वो खिलाड़ी अगला मैच खेलेगा या नहीं. अगर नहीं, तो खिलाड़ी कब तक बाहर रहेगा.
बकौल आकाश, फैंस को चोटिल खिलाड़ियों के बारे में जानने का हक है और टीमों को फैंस को ये अपडेट देते रहना चाहिए.
5) कप्तानों को स्लो ओवर रेट के लिए फाइन के बजाय सर्कल में एक अधिक खिलाड़ी रखने को कहा जाए
अभी अगर कोई कप्तान 20 ओवर पूरी करवाने में तय समय से ज्यादा समय लेता है, तो उसके ऊपर जुर्माना लगता है. पर आकाश चोपड़ा का मानना है कि जुर्माने से कप्तानों के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि फ्रैंचाइज वो जुर्माना भर देती है.
आकाश के मुताबिक, अगर कप्तान 20 ओवर पूरी करवाने में तय समय से ज्यादा समय लेते हैं, तो उन्हें एक अधिक खिलाड़ी सर्कल में रखने कहा जाए, जिससे बाउंड्री पर एक खिलाड़ी कम होगा और कप्तानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.