आईपीएल 2022 में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है। टीम ने इस सीजन में अभी तक 12 मैच खेले है जिसमें से टीम को 4 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई कल मुंबई से मैच हार गयी थी। वहीं इस हार के साथ वो प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गए है।
ऐसे में टीम को अपने बचे हुए 2 मैचों में बेंच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 4 युवा खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्हें बचे बचे हुए 2 मैचों में चेन्नई मौका दे सकती हैं।
1. मथीशा पथिराना
चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल एडम मिल्ने की जगह मथीशा पथिराना को टीम में शामिल किया है। चेन्नई ने इस युवा तेज गेंदबाज को उनके 20 लाख के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा है। चेन्नई को अब इस युवा गेंदबाज को आजमाना चाहिए।
पथिराना ने श्रीलंका के लिए अभी इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने अभी तक मात्र 2 टी20 मैच खेले है और 8.25 के इकॉनमी रेट की मदद से मात्र 2 ही विकेट लिए है। पथिराना अपने एक्शन की बदौलत सुर्खियों में आए, जो काफी हद तक लसिथ मलिंगा से मिलता जुलता हैं। उन्होंने 2020 और 2022 में दो अंडर -19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को रिप्रेजेंट किया है।
2. नारायण जगदीसन
तमिलनाडु का यह विकेटकीपर बल्लेबाज 2008 से लेकर 2021 तक टीम का हिस्सा था। वहीं चेन्नई ने उन्हें 2022 की आईपीएल मेगा नीलामी में 20 लाख के उनके बेस प्राइस में दोबारा अपनी टीम में शामिल कर लिया था। हालांकि अभी तक उन्हें इस सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन अब चेन्नई उन्हें मौका दे सकती हैं ताकि आगे आने वाले सीजन के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जा सके।
नारायण जगदीसन के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने अभी तक 5 मैच खेले है जिनमें से 2 में ही उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिल सका है। इन दो मैचों में उन्होंने 16.5 की औसत से 33 रन बनाये थे।
3. राजवर्धन हैंगरगेकर
इस ऑलराउंडर ने 2022 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को टूर्नामेंट जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी वजह से चेन्नई ने उन्हें मेगा नीलामी में 1.50 करोड़ में खरीदा था।
अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया। हो सकता हैं धोनी इस युवा खिलाड़ी को उनका टैलेंट दिखाने का मौका दे दे। राजवर्धन हैंगरगेकर ने अभी तक मात्र 2 टी20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने मात्र 6 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए वो एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।
4. सुभ्रांशु सेनापति
ओडिशा के इस टॉप आर्डर के बल्लेबाज को चेन्नई ने मेगा नीलामी में 20 लाख के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। ये बल्लेबाज इस सीजन में अपने डेब्यू करने का इंतजार कर रहा है। चेन्नई की टीम हो सकता हैं उन्हें बचे हुए दो मैचों में उनके इंतजार को खत्म कर दे।
सेनापति ने अभी तक 26 टी20 मैच खेले है और 122.26 के स्ट्राइक रेट की मदद से अपने खाते में 637 रन जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है।