
आईपीएल 2022 में ऋषभ पंत की कप्तानी ;वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी है। दिल्ली कैपिटल्स ने 2019, 2020 और 2021 में टॉप 4 में पहुंची थी लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो पाया।
डीसी के पास अपने आखिरी लीग मैच में दसवें स्थान पर काबिज मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका था। हालांकि दिल्ली ये मैच 5 विकेट से हार गयी। दिल्ली अब आईपीएल 2023 से पहले अपनी टीम से कुछ नखिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं। तो उसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्हें दिल्ली आईपीएल 2022 के बाद रिलीज कर देगी।
1. टिम सेफर्ट
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट को इस सीजन में केवल दो मैच खेलने को मिले जिसमें उन्होंने 24 रन बनाए। वार्नर की गैरमौजूदगी में उनके पास अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह पक्की करने का मौका था लेकिन सेफर्ट टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए।
2. कमलेश नागरकोटी
दिल्ली कैपिटल्स ने इस युवा तेज गेंदबाज को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 1.10 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि उन्हें इस सीजन में सिर्फ एक मैच ही खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी की और 14.50 की खराब इकॉनमी रेट की मदद से रन खर्च किये है लेकिन एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए थे। इसी चीज को देखते हुए दिल्ली की टीम उन्हें रिलीज कर सकती हैं।
3. केएस भारत
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में केएस भरत को 2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। इस सीजन में उन्होंने दिल्ली के लिए 2 मैच खेले और मात्र 8 रन ही बना पाने में सफल हो पाए।
4. मनदीप सिंह
दिल्ली ने तीन मैचों में मनदीप सिंह को आजमाया, लेकिन पंजाब किंग्स के पूर्व सलामी बल्लेबाज दो बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस सीजन में उन्होंने 3 मैच खेले और 78.26 के खराब स्ट्राइक रेट की मदद से सिर्फ 18 रन ही बना पाए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें रिलीज करने के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर सकता हैं।