विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास है टी 20 विश्व कप में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका
टी 20 विश्व कप के इस संस्करण में भारत के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के पास एक उल्लेखनीय रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. अगर विराट और रोहित दोनों ही इस विश्व कप में बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो दोनों बल्लेबाज टी 20 विश्व में अपने 1000 रन पूरे कर सकते हैं.
टी 20 विश्व कप के इतिहास में महेला जयवर्धने एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने हज़ार रन पूरे किए हैं. दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के महान सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम है और वो टी 20 विश्व कप में रन बनाने के मामले में महेला के बहुत करीब हैं, पर गेल इस समय अपने फॉर्म के साथ संघर्ष कर रहे हैं, और ये भी तय नहीं है कि वो वेस्टइंडीज की प्लेयिंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं.
जहां तक विराट और रोहित का सवाल है, ये दोनों खिलाड़ी भारत के सभी मैचों में खेलने वाले हैं और ये दोनों टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं, तो इन्हें ज्यादा गेंदे भी मिलेंगी. अगर विराट और रोहित अच्छे फॉर्म में रहे, तो इनसे ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि वो 1000 रनों का आंकड़ा छू लेंगे.
Shakib Al Hasan surpasses Rohit Sharma in T20 WC runs tally.
AdvertisementMost runs in T20 WC history:
1016 – M Jayawardene (31 inns)
920 – C Gayle (26 inns)
897 – T Dilshan (34 inns)
777 – V Kohli (16 inns)
717 – ABD (29 inns)
675 – Shakib (28 inns)*
673 – Rohit (25 inns)#T20WorldCupAdvertisement— SportsAmaze (@Sports_amaze) October 21, 2021
विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा शाकिब अल हसन भी पूरे कर सकते हैं अपने 1000 रन
विराट और रोहित के अलावा एक और बल्लेबाज जो टी 20 विश्व कप में अपने 1000 रन पूरे करने के करीब हैं, वो हैं बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन. शाकिब के 1000 रन पूरे करने की संभावनाएं हालांकि काफी हद तक बांग्लादेश के प्रदर्शन पर भी निर्भर करती है. अगर बांग्लादेश सेमी फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहती है तो शाकिब को 5 के बजाय 6 मैचों में बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है. इस समय शाकिब के खाते में 28 टी 20 विश्व कप की पारियों में 675 रन हैं.
इस टी 20 विश्व कप में टीमों का प्रदर्शन टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा, क्योंकि ज्यादातर पिचें धीमी होंगी और अगर टीमों ने नई गेंद के साथ रन नहीं बनाए तो पुरानी और सॉफ्ट बॉल के साथ रन बनाना मुश्किल हो सकता है. भारतीय टीम ये उम्मीद करेगी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों ही इस विश्व कप में बेहतरीन फॉर्म में रहें और ज्यादातर मैचों में भारत को टॉप ऑर्डर से अच्छा प्लेटफॉर्म मिले.