Feature

विश्व क्रिकेट के वो टॉप 6 कमेंटेटर जो अपनी आवाज के जादू से कर रहे हैं फैंस का मनोरंजन

Share The Post

क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजों, गेंदबाजों या खिलाड़ियों का खूब जिक्र होता है। लेकिन इस खेल में एक ऐसा शख्स भी होता है, जिसके बिना इस खेल को अधूरापन साफ तौर पर अहसास किया जा सकता है। इस शख्य के योगदान के बिना क्रिकेट का कोई मजा ही नहीं रह जाता। ये शख्स और कोई नहीं बल्कि कमेंटेटर होते हैं।

मैदान में खिलाड़ियों को तो खूब देखा जाता है, जो फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं, लेकिन कमेंटेटर मैदान के बाहर यानी ऑफ फील्ड ऐसी भूमिका अदा करते हैं, जिसके बिना इस खेल में कोई मजा ही नहीं रह जाता।

Advertisement

कमेंटेटर अपनी आवाज के जादू से किसी भी नीरस मैच में भी रोमांच पैदा कर देते हैं। कमेंट्री की दुनिया की बात करें तो यहां एक से एक दिग्गज कमेंटेटर हुए हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको आज के दौर के वो उन टॉप क्रिकेट कमेंटेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके हुनर का हर कोई दीवाना है।

Advertisement

आइये नजर डालते हैं टॉप 6 क्रिकेट कमेंटेटर पर

6. नासिर हुसैन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज बहुत ही खास मुकाम हासिल किया है। नासिर हुसेन कप्तान के रूप में काफी प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे।

क्रिकेट करियर से अलविदा लेने के बाद उन्होंने कमेन्ट्री की दुनिया में कदम रखा और अपने हाथ में माइक थाम लिया। नासिर हुसैन आज कमेंट्री की दुनिया का एक खास नाम बन चुके हैं।

Advertisement

5. साइमन डॉल को टॉप के कमेंटटर में शुमार किया जाता है 

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डॉल को आज कमेन्ट्री की दुनिया में खूब पसंद किया जाता है। साइमन डॉल पिछले कई साल से क्रिकेट के मैदान में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं।

उनकी कमेन्ट्री में बहुत ही प्रभावशाली अंदाज नजर आता है। साइमन डॉल इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास नाम रखते हैं।

Advertisement

4. माइकल अथर्टन

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल अथर्टन ने एक क्रिकेटर के रूप में काफी बड़ा नाम किया। माइकल आर्थटन ने क्रिकेट से संन्यास के बाद कमेन्ट्री की दुनिया में कदम रखा। आज के दौर में माइकल आर्थटन का कमेन्ट्री में कोई जवाब ही नहीं है।

3. इयान स्मिथ

न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान स्मिथ ने आज कमेन्ट्री की दुनिया में खास नाम बना लिया है। इयान स्मिथ मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन कमेंटेटर में शुमार हैं। जो अपनी आवाज से क्रिकेट के खेल में चार चांद लगा रहे हैं।

Advertisement

65 साल के इयान स्मिथ कमेंट्री के दौरान बहुत ही जबरदस्त नजर आते हैं, जो खूब जोश के साथ कमेन्ट्री में अपना जलवा दिखा रहे हैं। 2019 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में उनकी कमेंट्री को काफी सराहा गया था।

2. इयान बिशप को एक बेहतरीन कमेंटेटर माना जाता है 

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान बिशप क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से कमेंट्री की दुनिया में जाना पहचाना नाम बन चुके हैं।

Advertisement

इयान बिशप का आज के दौर में इंटरनेशनल क्रिकेट के मैचों में कमेन्ट्री में जबरदस्त नाम है। बिशप की कमेन्ट्री भी अपने आप में बहुत ही खास है और यह काफी रिसर्च करके खिलाड़ियों के बारे में बोलते हैं।

1. हर्षा भोगले को सबसे बेहतरीन कमेंटेटर कहा जा सकता है 

विश्व क्रिकेट में जब भी किसी कमेंटेटर का जिक्र होता है, तो हर किसी के जेहन में भारत के दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले का नाम आ ही जाता है। हर्षा भोगले भले ही पूर्व क्रिकेटर नहीं हैं, लेकिन इनके क्रिकेट की समझ का पूरा विश्व क्रिकेट लोहा मानता है।

Advertisement

भोगले की आवाज में वो जादू है, जो किसी भी मैच में फैंस का पूरी तरह से अपने प्रभाव में ले लेते हैं। हर्षा भोगले आज के दौर के सबसे बेहतरीन कमेंटेटर माने जा सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Abhay Singh

क्रिकेट का प्रशंसक हूं और अपने इसी शौक की वजह से मैं क्रिकेट लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हूं।

Related Articles

Back to top button