News

रोहित शर्मा ने शाहिद अफरीदी के इस शानदार रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे

Share The Post

भारत के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अब सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने वाले सूची में पाकिस्तान के दिग्गज शाहिद अफरीदी को पछे छोड़ दिया है। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में 16 गेंदों पर 33 रनों की तूफानी पारी खेली जिस दौरान उन्होंने दो चौके और तीन शानदार छक्के लगाए।

रोहित अपने शानदार पुल शॉट लगाने के लिए काफी लोकप्रिय है और यही वजह है कि उन्हें छक्के लगाने में काफी आसानी होती है।रोहित ने शाहिद अफरीदी के 476 छक्के के रिकॉर्ड को पार कर लिया है। फिलहाल रोहित के खाते में 477 छक्के हैं। इसके अलावा कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल इस सूची में 553 छक्के के साथ शीर्ष स्थान पर हैं।

Advertisement

रोहित शर्मा की धमाकेदार शुरुआत के दम भारत ने 191 रन बनाए

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मेन इन ब्लू की एक नए और आक्रमक तरीके से कप्तानी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 44 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली थी और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाने में अहम योगादन दिया था। इसके बाद फ्लोरिडा में खेले गए चौथे मैच में भी रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जबरदस्त शुरुआत दी।

इस सीरीज में रोहित ने नए ओपनिंग साझेदार सूर्यकुमार यादव ने भी रोहित की इस आक्रमक मुहीम में बखूबी साथ दिया है। सूर्यकुमार ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल में 76 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Advertisement

चौथे मैच की बात करे तो कप्तान रोहित के साथ सूर्यकुमार ने भी 14 गेंदों में 24 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पहले विकेट के लिए 28 गेंदों में 53 रनों की साझेदारी की थी। इसके बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी 31 गेंदों में 44 रन की पारी खेल कर टीम के स्कोर को 191 तक पहुंचाया था। इस मैच में संजू सैमसन को भी भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था और उन्होंने भी कुछ हद तक अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। संजू ने 23 गेंदों में 30 रन की नाबाद पारी खेली थी।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button