FeatureIPL

आईपीएल इतिहास के वो 3 खिलाड़ी जिन्होंने जड़ा है शतक लेकिन आप नहीं जानते होंगे

Share The Post

आईपीएल 2022 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। फैंस के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले महा मुकाबले से होगी। यानी दर्शकों को एक बार फिर चौकों-छक्कों की बरसात के अलावा अर्धशतक और शतक देखने को मिलेगें।

निश्चित रूप से टी20 फॉर्मेट में शतक बनाना बहुत बड़ी बात होती है। यही कारण है कि बहुत कम खिलाड़ी ही यह कारनामा कर पाए हैं। हालांकि, कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने आईपीएल में शतक लगाए हैं लेकिन उनके बारे में बहुत कम क्रिकेट फैंस ही जानते हैं। आइये, एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 प्लेयर्स पर जिन्होंने आईपीएल इतिहास में एक बार शतक जड़ा है।

Advertisement

1.) रिद्धिमान साहा:

आईपीएल 2022 में रिद्धिमान साहा गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। उन्हें मेगा नीलमी में फ्रेंचाइजी ने 1.90 करोड़ रुपये की बोली लगाते हुए साइन किया है। रिद्धिमान साहा उन खिलाड़ियों में से एक हैं। जिन्होंने आईपीएल इतिहास में शतक जड़ा है। लेकिन, बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं।

दरअसल, रिद्धिमान साहा आईपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे भारतीय प्लेयर हैं। जिन्होंने आईपीएल फाइनल में शतक जड़ा था। आईपीएल 2014 में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए फाइनल मुकाबले में साहा ने पंजाब किंग्स की ओर से शानदार शतक जड़ते हुए 115 रन बनाए थे।

Advertisement

हालांकि, इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से मनीष पांडे ने 94 रनों की पारी खेलते हुए साहा के शतक को महत्वहीन कर दिया था। और, आईपीएल खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम कर दिया था।

2.) लेंडल सिमंस:

टी20 लीग क्रिकेट में हमेशा से ही कैरिबियाई प्लेयर्स का जलवा बरकरार रहा है। आईपीएल 2014 के 48वां मैच में भी यही देखने को मिला था। यह मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। इस मैच में लेंडल सिमन्स ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए तूफानी शतक जड़ा था।

Advertisement

वास्तव में, इस मैच में लेंडल सिमंस पहले ही गेंद से तूफानी पारी खेलने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे थे। आप इस मैच में लेंडल सिमन्स की बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि जब 7वें ओवर में माइकल हसी के रूप में मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा तब स्कोर 68 रन था जबकि माइकल हसी के खाते में महज 6 रन थे।

3.) एंड्रयू सायमंड्स ने भी बनाया था शतक:

इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती संस्करण यानी आईपीएल 2008 का 9वां मैच डेक्कन चार्जर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। इस मैच में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एंड्रयू सायमंड्स ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 7 छक्के और 11 चौके शामिल थे।

Advertisement

सायमंड्स के इस विस्फोटक शतक के बल पर डेक्कन चार्जर्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 214 रनों का पहाड़ खड़ा दिया था। हालांकि, इसके बाद यूसुफ पठान की 28 गेंदों में 61 रनों की पारी के सामने साइमंड्स का शतक बेकार चला गया था। और, यह मैच राजस्थान ने जीत लिया था।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button