Feature

वो 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने जिम्बाब्वे में अपना पहला वनडे शतक बनाया

Share The Post

भारतीय टीम ने हाल ही में 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा किया था। इस सीरीज को भारतीय टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इन दोनों देशों के बीच ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला जाता है। भारत जब भी जिम्बाब्वे का दौरा करता है तो वो वहां ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका देता है ताकि वो अपने प्रदर्शन में निखार ला सके।

वहीं बीसीसीआई उन खिलाड़ियों को भी इस दौरे पर भेजती है जो चोट के चलते लंबे समय बाद टीम में वापसी करते है और अपनी लय वापस पाना चाहते हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। वहीं कुछ ने अपने वनडे करियर का पहला शतक भी इसी टीम के खिलाफ लगाया है। तो आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने वनडे में अपना पहला शतक जिम्बाब्वे की धरती पर लगाया है।

Advertisement

1. शुभमन गिल

इस लिस्ट में शुभमन गिल (Shubman Gill) टॉप पर अपनी जगह बनाने में सफलता पायी है। उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अपने करियर का पहला शतक जड़ा था। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 289 रन का स्कोर बनाया। इस मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से निकले है। उन्होंने 97 गेंद में 15 चौके और एक छक्के के साथ 130 रन की शानदार पारी खेली।

इस पारी के साथ ही उन्होंने जिम्बाब्वे की धरती पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जो उन्होंने 1998 में बुलवायो में नाबाद 127 रन की पारी खेलकर बनाया था। गिल की इस पारी की मदद से भारत ने यह मैच 13 रन से अपने नाम कर लिया। गिल के वनडे करियर की बात की जाये तो उन्होंने भारत को 9 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 499 रन अपने खाते में जोड़े है। वनडे में उनके नाम एक शतक और 3 अर्धशतक दर्ज है।

Advertisement

2. केएल राहुल

हाल ही में खत्म हुई जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) कर रहे थे। वो भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। राहुल के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 2016 में हरारे के मैदान पर मेजबान टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। राहुल ने अपने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया था।

इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम 49.5 ओवरों में 168 के स्कोर पर ही ढेर हो गयी थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने यह मैच 42.3 ओवरों में एक विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बनाये। उन्होंने 115 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 100 रन की शानदार पारी खेली।

Advertisement

3. रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) की गिनती इस समय सीमित ओवरों की क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। रोहित ने अपना डेब्यू मैच 2007 में आयरलैंड के खिलाफ खेला लेकिन उनका पहला वनडे शतक 2010 में त्रिकोणीय सीरीज के दौरान क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ आया था।

दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित ने इस मैच में 119 गेंद का सामना करते हुए 114 रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने में 6 चौके और 4 छक्के भी जड़े। रोहित की इस पारी की मदद से भारत ने 5 विकेट खोकर 285 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत को इस मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button