आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के साथ होने जा रही है। जहां चेन्नई टीम की कमान अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है वहीं कोलकाता टीम की कमान युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर संभालेंगे।
तो आज हम आपको इस आगामी सीजन के पहले मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे है जो कोलकाता के खिलाफ खेलने उतर सकती है।
सलामी बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे
रुतुराज गायकवाड़ ने पिछले साल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाये थे। उन्होंने पिछले सीजन में 16 मैच खेले थे और 136.26 के स्ट्राइक रेट के साथ 635 रन बनाये थे। इसी वजह से चेन्नई ने उन्हें रिटेन किया था। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रोप्प में अपनी छाप छोड़ी है।
वहीं उनके जोड़ीदार फाफ डु प्लेसिस इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। इस वजह से चेन्नई न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को खिला सकती है। ये कीवी बल्लेबाज का डेब्यू हो सकता है। उन्होंने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने अभी तक 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 139.35 के स्ट्राइक रेट की मदद से 602 रन बनाये है।
मिडिल आर्डर: रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, एमएस धोनी और शिवम दुबे
मोईन अली पिछले सीजन में तीसरे नंबर पर खेले थे और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था। वहीं इस साल वीजा मिलने में देरी होने की वजह से वो कोलकाता के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। इसी वजह से नंबर 3 पर रॉबिन उथप्पा खेलते हुए दिखाई दे सकते है।
नंबर चार और पांच पर महेंद्र सिंह धोनी और अंबाती रायुडू की अनुभवी जोड़ी खेलती हुई दिखाई दे सकती है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या ये दोनों इस नंबर पर खेलते हुए टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाते है या नहीं कर पाते है। वहीं छठे नंबर पर शिवम दुबे खेल सकते है। ये चारों खिलाड़ी मिडिल आर्डर में टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।
ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो
रविंद्र जडेजा इस साल चेन्नई के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। वो इस समय बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है। उनका खेलना तय है और उनकी फील्डिंग भी बहुत शानदार है।
फ्रेंचाइजी ने ड्वेन ब्रावो को मेगा नीलामी में दोबारा अपनी टीम में शामिल किया है और वह गेंदबाजी आक्रमण में चेन्नई की टीम का हिस्सा होंगे। इसके साथ वो जरुरत पड़ने पर बल्ले से भी अपना योगदान दे सकते है।
गेंदबाज: क्रिस जॉर्डन, केएम आसिफ और एडम मिल्ने
दीपक चाहर चोट के चलते शुरूआती कुछ मैच नहीं खेलेंगे। इसी वजह से भारतीय तेज गेंदबाज केएम आसिफ को मौका मिल सकता है। आसिफ ने अभी तक आईपीएल में 3 मैच खेले है और 4 विकेट अपने नाम किये है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को अपने साथ जोड़ा है और उन्हें टूर्नामेंट के पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने का अनुभव है। उन्हें आईपीएल में खेलने का अनुभव है जिसका फायदा चेन्नई उठाना चाहेगी। उन्होंने इस लीग में अभी तक 24 मैच खेले है और 9.12 के इकॉनमी रेट की मदद से 25 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है और वो भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते है।