FeatureIPL

केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच में आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये दो बड़े बदलाव

Share The Post

इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन शुरू हो चुका है। आईपीएल 2022 का तीसरा मैच 27 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जहाँ बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को 5 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए इस सीजन की शानदार शुरूआत की है।

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली की तेज तर्रार परियों की बदौलत पंजाब किंग्स के सामने 206 रनों का टारगेट सेट किया था। हालांकि, इसके बाद भी पंजाब ने रन चेज करते हुए बड़ी जीत दर्ज की है।

Advertisement

चूंकि, आरसीबी में स्कोर बोर्ड पर एक बेहतरीन टोटल खड़ा किया था। लेकिन, गेंदबाजी में हुई कमी के कारण इस बड़े टोटल के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में यह निश्चित है कि, आरसीबी कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होने वाले मैच में प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है।

आइये देखें, आरसीबी, केकेआर के खिलाफ होने वाले अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव कर सकती है:::

Advertisement

1.) जेसन बेहरेनडॉर्फ:

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जेसन बेहरेनडॉर्फ को 75 लाख रुपए की बोली के साथ साइन किया है। ऑस्ट्रेलिया का यह मीडियम पेसर 2018 से ही इस लीग का हिस्सा है। आईपीएल 2018 में बेहरेनडॉर्फ को मुंबई इंडियंस ने 1.50 करोड़ रुपए के साथ साइन किया था। हालांकि, इस दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था

इसके बाद , आईपीएल 2019 में एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने बेहरेनडॉर्फ को एक बार फिर 1 करोड़ रुपये के साथ साइन किया। उस सीजन जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 5 मैच खेलते हुए 5 विकेट हासिल किए थे। और अब इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 75 लाख रुपए में साइन किया है।

Advertisement

बेहरेनडॉर्फ एक ऐसे गेंदबाज हैं जो मिडिल ओवर्स और स्लॉग दोनों में ही काम आ सकते हैं। केकेआर के साथ होने वाले अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में बेहरेनडॉर्फ आकाश दीप की जगह आरसीबी की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। आकाश दीप ने पंजाब किंग्स के साथ हुए मैच में 3 ओवर गेंदबाजी की थी जिसमें उन्होंने 38 रन खर्च किए थे। और एक विकेट हासिल किया था। चूंकि, आकाश दीप लय में नजर नहीं आए इसलिए अगले मैच में उन्हें आराम दिया जा सकता है।

2.) कर्ण शर्मा:

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में आरसीबी ने कर्ण शर्मा को 50 लाख रुपये में साइन किया है। कर्ण शर्मा आईपीएल 2018 से सीएसके का हिस्सा थे। हालांकि, आईपीएल के पिछले सीजन उन्हें एक भी ओवर गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था। यही कारण है कि, चेन्नई सुपर किंग्स से 5 करोड़ रुपये हासिल करने वाले कर्ण शर्मा को इस मेगा नीलामी में महज 50 लाख रुपये ही मिले थे।

Advertisement

बहरहाल, आईपीएल 2022 के तीसरे मैच में आरसीबी का हिस्सा श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने अपने कोटे के 4 ओवर की गेंदबाजी में 40 रन खर्च किए हैं। हालांकि, उन्होंने एक सफलता जरुर प्राप्त की थी लेकिन, वह पूरी तरह लय में नजर नहीं आए। यही कारण है कि, फाफ डु प्लेसिस कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में वानिंदु हसरंगा की जगह कर्ण शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button