FeatureIPL

2 करोड़ की बेस प्राइस वाले ये 5 खिलाड़ी आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में रह सकते है अनसोल्ड

Share The Post

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होगी। इस मेगा नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी टैलेंटेड युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। ताकि वो इस लीग में अच्छा प्रदर्शन कर सके। सभी फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी के लिए अपनी प्लानिंग करनी शुरू कर दी है।

इस मेगा नीलामी में 48 क्रिकेटरों ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को बड़ी रकम में खरीदा जा सकता है जबकि कुछ खिलाड़ी बिना बिके रह सकते है। तो आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो मेगा नीलामी में अनसोल्ड रह सकते है।

Advertisement

1. नाथन कूल्टर-नाइल

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर टी20 लीग में खेलने का काफी अनुभव है। उन्होंने अभी तक टी20 में 145 मैच खेले है और 7.73 के इकॉनमी रेट से 170 विकेट हासिल किये है। इस दौरान उन्होंने टी20 में 4 बार 4 विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया है।

कूल्टर-नाइल ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2013 में किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 38 मैच खेले है और 7.52 के इकॉनमी रेट से 48 विकेट हासिल किये है। लगातार चोटों के कारण और फॉर्म की वजह से वो अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए है। वह पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा था लेकिन उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले थे। ऐसे में फ्रेंचाइजी उन पर 2 करोड़ रुपये खर्चने में दिलचस्पी नहीं दिखा सकती है।

Advertisement

2. मार्क वुड

मार्क वुड लगातार तेज गति से गेंदबाजी कर सकते है। ऐसा उन्होंने एशेज सीरीज के दौरान करके दिखाया है। वह अपनी तेज गति और बाउंसरों से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते है। वहीं टी20 क्रिकेट में वो कन्सिस्टेंस नहीं रहे है।

इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 8.76 की इकॉनमी रेट से 26 विकेट अपने नाम किये है। 2018 में वुड ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था लेकिन वो सिर्फ एक ही मैच खेले थे। तब से लेकर अब तक किसी भी फ्रेंचाइजी ने फ्रेंचाइजी ने उन्हें नीलामी में अपनी टीम में शामिल नहीं किया है और ऐसा इस बार भी होने की उम्मीद है।

Advertisement

3. जेम्स विंस

जेम्स विंस टी20 फॉर्मेट में टॉप आर्डर के एक बेहतरीन बल्लेबाज है। उन्होंने अभी तक टी20 में 283 मैच खेले है और 133.22 के स्ट्राइक रेट की मदद से 7467 रन अपने नाम किये है। टी20 का ये बेहतरीन बल्लेबाज अभी तक आईपीएल में अपना डेब्यू नहीं कर पाया है।

इसके अलावा वो इंग्लैंड टीम में भी अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए है। इंग्लैंड के लिए 2015 में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने केवल 17 मैच खेले है वो 27.24 की औसत से 463 रन अपने नाम किये है। ऐसे में विंस को मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी उन्हें टारगेट नहीं कर सकती है।

Advertisement

4. एश्टन एगर

ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर एक टैलेंटेड ऑलराउंडर है। उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने बेहतरीन गेंदबाजी करने के अलावा बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखायाहै। 59 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 66 विकेट लिए है और बल्लेबाजी करते समय 665 रन बनाये है।

एगर बिग बैश लीग (बीबीएल) के 2021-22 की विजेता पर्थ स्कॉर्चर्स टीम में शामिल थे। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई। एगर ने अभी तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है और मेगा नीलामी में पहले से ही कुछ बेहतरीन ऑलराउंडर मौजूद है तो ऐसे में वो अनसोल्ड रह सकते है।

Advertisement

5. क्रेग ओवरटन

क्रेग ओवरटन ने अपने करियर में फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में कुल मिलाकर 177 मैच खेले है लेकिन जब टी20 क्रिकेट की बात की जाए तो उन्हें इस फॉर्मेट में खेलने का कम अनुभव है जबकि पुरी दुनिया में इस समय काफी टी20 लीग खेली जा रही है।

ओवरटन ने अभी तक 63 टी20 मैच खेले है और 8.90 के इकॉनमी रेट की मदद से 58 विकेट चटकाए है। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से मात्र 322 रनों का ही योगदान दिया है। इसी कारण ओवरटन आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रह सकते है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button