FeatureIPL

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL 2022 की मेगा नीलामी में इन स्टार प्लेयर्स को कर सकती है टारगेट

Share The Post

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिछले दो सीजन से शानदार फॉर्म में चल रही है। निश्चित तौर पर आरसीबी अब तक खिताब नही जीत पायी है। लेकिन, आईपीएल 2020 और आईपीएल 2021 के दो लगातार सीजन में प्लेऑफ में पहुंच आरसीबी ने अपने फैन बेस में और इजाफा किया है।

चूंकि, आईपीएल 2022 के लिए होने वाली मेगा नीलामी की तारीखों का ऐलान बीसीसीआई द्वारा किसी भी दिन संभव है। ऐसे में सभी फ्रैंचाइजी इस बात पर फोकस कर रहीं होंगी कि, उन्हें मेगा नीलामी में किन प्लेयर्स को टारगेट करना है। इसलिए, आइये उन प्लेयर्स पर एक नजर डालें जिन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टारगेट कर सकती है।

Advertisement

1.) टी नटराजन:

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन आईपीएल 2021 तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। हालांकि, अब फ्रैंचाइजी द्वारा उन्हें रिलीज कर दिया गया है। इसलिए, अब वह मेगा नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे। चूंकि, भारत में बाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाजों की न्यूनता है, इसलिए एक घरेलू तेज गेंदबाज के रूप में टी नटराजन अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

गौरतलब है कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल को रिलीज कर दिया है। इसलिए अब फ्रैंचाइजी को एक अच्छे डेथ-बॉलर की जरूरत है। नटराजन एक ऐसे गेंदबाज हैं जो पावर प्ले और डेथ दोनों जगह गेंदबाजी करने में सक्षम है। इसलिए, आरसीबी उन्हें मेगा नीलामी में टारगेट कर सकती है।

Advertisement

2.) डेविड मिलर:

आईपीएल 2013 से लेकर 2015 तक डेविड मिलर लीग के टॉप प्लेयर्स में से एक थे। हालांकि, वह आईपीएल 2021 में अच्छी लय में नही थे। लेकिन, आईसीसी टी 20 विश्वकप में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीकी स्टार किलर मिलर एक बार फिर फॉर्म में आ चुका है।

वास्तव में, आईपीएल 2022 में दो नई फ्रैंचाइजी जुड़ चुकी हैं। जिसके बाद मेगा नीलामी में गुणवत्तापूर्ण क्रिकेटरों साइन करने के लिए बड़ी बोलियां लगाई जाएंगी। इसलिए, डेविड मिलर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक शानदार टारगेट हो सकते हैं।

Advertisement

3.) मिशेल स्टार्क भी हो सकते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टारगेट:

आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में एक बेहतरीन विदेशी तेज गेंदबाज की कमी स्पष्ट दिखाई दे रही थी। हालांकि, हर्षल पटेल की छवि के आगे सब धूमिल था। लेकिन, फिर भी यदि मिचेल स्टार्क खुद को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उपलब्ध कराते हैं तो आरसीबी उन्हें निशाना बना सकती है।

जैसा कि, स्टार्क ने आईपीएल 2021 दौरान कहा था कि, ”अगले साल आईपीएल होगा और मुझे अगर खेलने की इच्छा होगी या मेरे आसपास के लोग चाहेंगे तो निश्चित तौर पर मैं इस पर विचार करूंगा”, से लगता है कि, वह इस सीजन मेगा नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे। मिचेल स्टार्क फिलहाल बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के कारण बेशक उनकी मांग अधिक होगी। इसलिए, आरसीबी उन्हें टारगेट करती हुई दिख सकती है।

Advertisement

4.) ईशान किशन हो सकते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टॉप टारगेट:

आईपीएल 2021 में ईशान किशन का फॉर्म अच्छा नही रहा था। हालांकि, वाबजूद इसके ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि मुंबई इंडियंस उन्हें रिटेन करेगी, लेकिन अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है। ईशान किशन बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो टीम की शुरुआत करने के अलावा मध्यक्रम में तेज गति से रन बनाने में माहिर हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी रिटेंशन सूची में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को शामिल किया है। जिसका सीधा मतलब है कि उन्हें एक विकेटकीपर की जरूरत होगी। साथ ही टॉप आर्डर मजबूत करने या फिर कोहली के साथ पारी की शुरुआत करते हुए लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन पर फोकस करते हुए आरसीबी ईशान किशन के पक्ष में जा सकती है।

Advertisement

5.) डेविड वॉर्नर:

जैसे कि, पहले ही उम्मीद जताई जा रही थी, सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर को रिलीज करते हुए उनके स्थान पर केन विलियमसन को रिटेन किया है। चूंकि, वार्नर आईपीएल 2021 में खराब फॉर्म में थे इसलिए उनका रिलीज किया जाना तय था। हालांकि, अब वार्नर एक बार फिर फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: वो स्टार प्लेयर्स जो अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी आईपीएल 2022 के लिए नही हुए रिटेन।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने जिस तरह से पहले टी 20 विश्वकप में बल्लेबाजी की और अब एशेज में धमाल मचा रहे हैं। उसे देखकर यह कहना गलत नही होगा कि, आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के लिए वार्नर की मांग बढ़ना तय है। चूंकि, विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद आरसीबी को एक कप्तान की आवश्यकता होगी। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल खिताब दिलाने वाले वार्नर बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button