राजस्थान रॉयल्स पिछले काफी सीजन से लगातार खराब प्रदर्शन करती हुई आ रही है और इसी प्रदर्शन को सुधारने के लिए टीम ने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। इसी वजह से राजस्थान की टीम इस समय काफी मजबूत लग रही है। वहीं टीम ने मेगा नीलामी 2022 से पहले कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर को अपने साथ बरकरार रखा था।
तो आज हम आपको बताएंगे कैसी होगी राजस्थान रॉयल्स की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन-
सलामी बल्लेबाज- देवदत्त पडिक्कल और जोस बटलर
जोस बटलर आईपीएल 2021 के सिर्फ पहले हाफ में खेलते हुए दिखाई दिए थे जोकि भारत में हुआ था। उस दौरान उन्होंने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था और एक शतक भी लगाया था। इस कारण टीम ने उन्हें रिटेन करने का फैसला लिया है।
वहीं युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल पिछले साल आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आये थे। उन्होंने पिछले सीजन में 14 मैच में 125.30 के स्ट्राइक रेट से 411 रन अपने खाते में जोड़े थे। ये दोनों ही बल्लेबाज टीम को बेहतरीन शुरुआत दे सकते है। इन्होने ऐसा पहले भी कई बार करके दिखाया है।
मिडिल आर्डर- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर
मिडिल आर्डर में ये तीनों बल्लेबाज टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। यशस्वी, सैमसन और हेटमायर ने पिछले साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। ये तीनों ही बल्लेबाज तेजी से रन बनाने पारी को संभालकर भी आगे बढ़ा सकते है। हेटमायर के टीम में आने से संजू और यशस्वी से काफी दबाव हटेगा और वो खुलकर बल्लेबाजी कर सकते है।
वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में अभी तक 35 मैच खेले है और 151.17 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 517 रन बनाये है। शिमरोन हेटमायर अंतिम ओवरों में तेजी से रन बना सकते है। उनके टीम में आने से राजस्थान रॉयल्स का मिडिल आर्डर काफी मजबूत हुआ है जोकि पिछले साल काफी कमजोर दिखाई दे रहा था।
ऑलराउंडर्स- रियान पराग, जिमी नीशम
पराग और न्यूज़ीलैंड के नीशम बल्ले के साथ-साथ गेंद योगदान दे सकते है। तो इससे राजस्थान टीम को काफी फायदा होगा। राजस्थान ने इसी वजह इन दोनों को मेगा नीलामी में खरीदा है। रियान पराग की तो टीम में दोबारा वापसी हुई है। वो तीनों ही विभागों में टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और इसी वजह से टीम ने उन्हें दोबारा अपनी टीम में शामिल किया है।
नीशम करें तो उन्होंने कई बार न्यूज़ीलैंड को अपने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन से जीत दिलवाई है। हालांकि उन्हें आईपीएल में अपना टैलेंट दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया है। इस साल वो राजस्थान के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे। नीशम ने अभी तक 8 आईपीएल मैच खेले है और 61 रन बनाने के साथ-साथ 8 विकेट भी हासिल किये है।
गेंदबाज- रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट
इन चारों गेंदबाजों के आने से राजस्थान का गेंदबाजी क्रम काफी मजबूत हुआ है। इन गेंदबाजों ने डोमेस्टिक क्रिकेट के साथ-साथ, आईपीएल और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी गेंदबाजी की छाप छोड़ी है। पिछले कुछ साल से आरआर का गेंदबाजी क्रम काफी कमजोर था। इन चारों गेंदबाजों के आने से टीम इस साल बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है, टूर्नामेंट में काफी आगे तक जा सकती है।
अश्विन और चहर स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। दोनों ही गेंदबाजों को आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है और ये बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने देते है। वहीं तेज गेंदबाजी प्रसिद्ध कृष्णा और बोल्ट की जोड़ी कमाल करके दिखा सकती है। पावरप्ले और डेथ ओवरों में ये दोनों गेंदबाज गेंदबाजी कर सकते है और टीम को विकेट निकालकर दे सकते है। इसी कारण राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है।
राजस्थान रॉयल्स की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन- देवदत्त पडिक्कल, जोश बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जिमी नीशम, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट।