Feature

अश्विन समेत इन 3 खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए टीम में जगह देकर बोर्ड ने किया सबको हैरान

Share The Post

एशिया कप 2022 27 अगस्त से शुरू होगा। पहले यह इवेंट श्रीलंका में होना था लेकिन वहां राजनीतिक दबाव के चलते अब यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। पिछले साल जब 2018 में एशिया कप हुआ था तब भारत ने उसे अपने नाम कर लिया था। भारत इस बार भी एशिया कप को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हाल ही में बीसीसीआई ने एशिया कप 2022 के लिए टीम की घोषणा कर दी है। हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह चोटिल है और इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं की गया है।

विराट कोहली और केएल राहुल की एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में वापसी हो रही है। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे है जिनकी उम्मीद नहीं थी कि वो टीम में चुने जाएंगे लेकिन उन्हें चुन लिया गया। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनके एशिया कप 2022 की भारतीय टीम में चुने जाने की उम्मीद नहीं थी लेकिन उन्हें फिर भी चुन लिया गया।

Advertisement

1. आवेश खान

इस लिस्ट में युवा भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने टॉप पर अपनी जगह बनाई है। आवेश एक ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने हाल ही में संघर्ष करते हुए नजर आये है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए थे। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे अन्य विकल्पों को देखते हुए उनका चुना जाना थोड़ा हैरान कर देने वाला था।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत को 13 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 8.68 के इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट अपने नाम किये है।

Advertisement

2. रविचंद्रन अश्विन

इस लिस्ट में दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे है। इस साल जुलाई के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन ने 2022 में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। वो नवंबर 2021 के बाद से भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम से बाहर चल रहे थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जब अश्विन को चुना गया था तो उनकी काफी आलोचना की गयी थी।

हालांकि वेस्टइंडीज टीम में इतने सारे लेफ्टी बल्लेबाज थे और ऐसे में इस सीरीज में उनका चुना जाना सही लगता हैं। हालांकि, उन्हें एशिया कप के लिए चुना गया है, जिसका मतलब है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 की प्लानिंग में है। टीम में दीपक हुड्डा है जो कुछ ओवर स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में अश्विन को एशिया कप 2022 की टीम में चुना जाना थोड़ा हैरान करने वाला है क्योंकि उम्मीद नहीं थी कि उनका चयन किया जाएगा।

Advertisement

3. दिनेश कार्तिक

इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। यह विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल 2022 के बाद से भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम का हिस्सा रहे है। हालांकि सीनियर खिलाड़ी एशिया कप 2022 से भारतीय टीम में वापसी कर रहे है।

ऐसे में उनकी टीम में जगह बन पाना बहुत मुश्किल था। इसी वजह से उम्मीद नहीं थी कि उन्हें एशिया कप 2022 की टीम में चुना जाएगा लेकिन उन्हें चुन लिया गया जोकि हैरान कर देने वाला है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button