आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से शुरू होने जा रही है। इस दिन एमएस धोनी की कप्तानी वाली वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम वानखेड़े स्टेडियम में श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 के लिए कुछ दिन पहले ही कप्तान की घोषणा की थी। फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को टीम की कमान सौंपी है। विराट कोहली की जगह को भर पाना मुश्किल है लेकिन फ्रेंचाइजी को मेगा नीलामी में डु प्लेसिस जैसा शानदार खिलाड़ी मिला है। जिन्हें कप्तानी का अनुभव भी है। इसके अलावा वो बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ बेहतरीन फील्डर भी है। सभी टीमें अपने कप्तानों की घोषणा कर चुकी हैं। तो आज हम आपको आईपीएल 2022 में 3 सबसे उम्रदराज कप्तानों के बारे में बताने जा रहे है।
1. एम एस धोनी- 40 साल
भारत के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कप्तान धोनी एक बार फिर टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने पिछले साल रिकॉर्ड चौथी बार आईपीएल जीता था। 40 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी पॉजिटिव माइंडसेट के साथ एक बार फिर से नए एडिशन की शुरुआत करने जा रहे है।
धोनी ने अभी तक 213 मैचों में चेन्नई की कप्तानी की है जिसमें से टीम को 130 में जीत मिली है और 81 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच टाई और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था।
2. फाफ डु प्लेसिस- 37 साल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी विराट कोहली ने पिछले साल कहा था कि बतौर कप्तान ये उनका आखिरी आईपीएल होगा। आईपीएल 2022 के लिए फ्रेंचाइजी ने अपना कप्तान चुनने में काफी समय लिया। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस को अपना कप्तान बनाया है।
डु प्लेसिस तीनों फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर चुके हैं और उन्हें इस खेल की अच्छी समझ है। वो इंडियंस कंडीशन में अच्छा खेलते है और 37 साल का यह खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। आरसीबी अब उनसे उम्मीद कर रही होगी कि फाफ उन्हें पहली आईपीएल ट्रॉफी जितवा दे।
3. केन विलियमसन- 31 साल
सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी एक बार फिर से कप्तान केन विलियमसन करते हुए दिखाई देंगे। विलियमसन की कप्तानी में ही न्यूजीलैंड पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा था। इसी कारण हैदराबाद मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि विलियमसन अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए भी ऐसा करके दिखाएंगे।
आईपीएल 2021 में हैदराबाद का प्रदर्शन बहुत खराब गया था। फ्रेंचाइजी अपने इस प्रदर्शन को भुलाकर आईपीएल 2022 में विलियमसन की कप्तानी में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। 31 साल के केन ने अभी तक टीम की कमान 33 मैचों में संभाली है जिसमें से टीम को 16 में जीत और 16 में ही हार झेलनी पड़ी है। वहीं एक मैच टाई हो गया था।