शहजाद ने धोनी, विराट का नाम लेते हुए अपने करियर के पतन के लिए पाकिस्तानी सीनियर्स को लताड़ा

सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए उन्हें अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था तो उन्हें भविष्य के स्टार के रूप में देखा जा रहा था। हालांकि, 30 वर्षीय खिलाड़ी को 2019 के बाद से पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 13 मैचों में पाकिस्तान को रिप्रेजेंट किया है और 40.92 की औसत की मदद से 982 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़े है। इसके अलावा उन्होंने 81 वनडे मैच में पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करते हुए 32.56 की औसत के साथ 2605 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 6 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 59 मैच खेले है और 25.81 की औसत के साथ 1471 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक शतक और 7 अर्धशतक दर्ज है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर्स ने उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया- अहमद शहजाद
यह शानदार बल्लेबाज पिछले तीन साल से किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को रिप्रेजेंट नहीं कर पाया है। अब शहजाद ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर्स ने उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया।
शहजाद ने बताया, “मैं यह पहले भी कह चुका हूँ और मैं इसे फिर से कहना चाहता हूँ विराट कोहली (Virat Kohli) का करियर शानदार तरीके से आगे बढ़ा क्योंकि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने उनका साथ साथ दिया। हालांकि दुर्भाग्य से, यहां पाकिस्तान में, आपके अपने लोग आपकी सफलता को बर्दाश्त नहीं कर सकते जो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।”
शहजाद वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या वो आने वाले समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए दोबारा खेलते हुए दिखाई देंगे।
दुनियाभर की लीग में बना चुके हैं 6000 से ज्यादा रन
शहजाद ने दुनियाभर की लीग में 233 टी20 मैच खेले है और 123.96 के स्ट्राइक रेट की मदद से 6403 रन बनाये है। इस दौरान वो 5 शतक और 40 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।