विश्वकप में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। कुछ खिलाड़ियों का सपना सच होता है जबकि कुछ खिलाड़ी इसे हासिल नही कर पाते हैं। एक प्लेयर जिसने किसी विश्वकप में भाग लिया होता है उसकी इच्छा यह होती है कि वह अगले विश्वकप में भी टीम की ओर से खेलता हुए नज़र आए। किन्तु, हर किसी को यह मौका नही मिल पाता है।
ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने, साल 2019 के क्रिकेट विश्वकप में हिस्सा लिया था। लेकिन, अब दो वर्ष बाद आईसीसी टी-20 विश्वकप का हिस्सा नही बन पाएंगे।
चूंकि टी-20 विश्वकप के शुभारंभ में कुछ ही दिन शेष हैं ऐसे में आइये जानते हैं, उन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने 2019 के विश्वकप में धमाल मचाया था। लेकिन, अब टी-20 विश्वकप का हिस्सा नही हैं।
1.) महेंद्र सिंह धोनी:
भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी साल 2019 के विश्वकप में खेलने वाले लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन, वह अब आईसीसी टी-20 का हिस्सा नही होंगे। धोनी ने आखिरी बार विश्वकप में ही अपना अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। इसके बाद उन्होंने 15 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
गौरतलब है कि, महेन्द्र सिंह धोनी टी-20 वर्ल्ड कप के पिछले सभी संस्करणों का हिस्सा थे। लेकिन वह अब इस वर्ष इसका हिस्सा नही होंगे। हालांकि धोनी के फैंस के लिए यह एक खुशखबरी की ही तरह ही है कि वह एक खिलाड़ी के रूप में तो नहीं, लेकिन टीम इंडिया के मेंटॉर के रूप में इस टी-20 विश्वकप में नजर आएंगे।
2.) लसिथ मलिंगा:
श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा टी-20 क्रिकेट के सबसे शानदार गेंदबाज रहे हैं। यदि सिर्फ टी-20 विश्वकप की ही बात करें तो उन्होंने 31 मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं। इतना ही नही, मलिंगा टी-20 विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में भी दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इसलिए वह टी-20 विश्वकप का हिस्सा नही बन पाएंगे।
दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 2019 विश्वकप में भी 13 विकेट लेते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। उनका आखिरी टी-20 मैच मार्च 2020 में हुआ था। तब से, चोटों ने उन्हें पूरी तरह से फिट नहीं होने दिया। यही एक कारण था जिसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
3.) फाफ डु प्लेसिस:
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस टी-20 क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज़ों में से एक हैं। इतना ही नहीं, दक्षिण अफ्रीका टीम में भी उनसे बेहतरीन क्रिकेट कोई और नही है। साथ ही वह विभिन्न टी-20 लीगों में भी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। लेकिन, यह दुर्भाग्य है कि इतना अच्छा खिलाड़ी टी-20 विश्वकप का हिस्सा नही बन पाएगा।
फाफ डु प्लेसिस ने साल 2019 विश्वकप के नौ मैचों में 387 रन बनाए थे। और, अपने देश के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे। 2019 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीकी टीम की अगुवाई करने वाले फाफ आईपीएल में भी बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन, उनके देश के चयनकर्ताओं ने उनकी जगह नई टीम के साथ विश्वकप में खेलने का निर्णय लिया है।
4) बेन स्टोक्स:
साल 2019 क्रिकेट विश्व कप फाइनल के सुपर स्टार और मैन ऑफ द मैच बेन स्टोक्स ने अपने खेल से कभी भी फैंस को निराश नही किया है। बेन स्टोक्स ने फाइनल में शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को मैच जीतने में मदद की। हालांकि, यह दिग्गज ऑल राउंडर टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नही होगा।
गौरतलब है कि, बेन स्टोक्स इस समय खेल से ब्रेक पर हैं और उन्होंने घोषणा की है कि वह इस आयोजन का हिस्सा नहीं होंगे। इसलिए, उन्हें इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किया गया था।इसके अलावा, टी-20 विश्व कप के पिछले संस्करण यानि कि 2016 के फाइनल में आखिरी ओवर की गेंदबाजी के लिए भी याद किया जाता है। बेन स्टोक्स के आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट ने लगातार चार छक्के जड़कर इंग्लैंड टीम के छक्के छुड़ा दिए थे। और, टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया था।
5.) रॉस टेलर:
न्यूजीलैंड के दिग्गज ओपनर रॉस टेलर भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो 2019 विश्व कप में खेले थे। लेकिन, टी-20 विश्वकप का हिस्सा नही बन पाएंगे। साल 2019 के विश्वकप में न्यूजीलैंड को फाइनल तक पहुंचाने में रॉस टेलर का बहुत बड़ा योगदान था। लेकिन, वह अब इसी माह शुरु होने वाले टी-20 विश्वकप में खेलने से चूक जाएंगे।
रॉस टेलर ने गत वर्ष नवंबर में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। अपनी टीम की जीत के लिए हर संभव प्रयास करने वाले टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए टी-20 फॉर्मेट में रनों की बौछार की थी। वह अपनी टीम के लिए टी-20 क्रिकेट में रन बनाने के मामले में दूसरे नम्बर पर हैं।