FeatureIPL

क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे यादगार मांकडिंग मूमेंट के बारे में जानिये

Share The Post

बल्लेबाज को मांकडिंग करना क्रिकेट के नियमों के भीतर है। पहले ये नियम लीगल नहीं था। हालांकि अब इसको लीगल कर दिया गया है। इस नियम के अनुसार जब नॉन-स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज छोड़ देता हैं और गेंदबाज अपने एक्शन को रोककर स्टंप में गेंद मार देता है तो इसे मांकडिंग कहा जाता हैं।

अब नॉन-स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज ऐसा करता हैं तो उसे आउट करार दिया जाता हैं। हालांकि इसको लेकर पहले कई बार विवाद देखने को मिल चुका हैं। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको क्रिकेट इतिहास में 5 यादगार मांकडिंग मूमेंट के बारे में आपको बताने जा रहे है।

Advertisement

1. रविचंद्रन अश्विन बनाम जोस बटलर, पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, आईपीएल 2019

आईपीएल 2019 में आरआर के खिलाफ उस समय पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने मांकडिंग के जरिये बटलर को आउट कर दिया। उस समय अश्विन के इस तरह से बटलर को आउट करने के तरीके की काफी आलोचना की गयी थी।

2. आमिर कलीम बनाम मार्क चैपमैन, हांगकांग बनाम ओमान, एशिया कप 2016

ऑलराउंडर मार्क चैपमैन न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से पहले हांगकांग के लिए 2011 से लेकर 2016 तक खेल चुके हैं। ओमान के खिलाफ एशिया कप क्वालीफायर में हांगकांग जीत से काफी दूर था जब आमिर कलीम ने मांकडिंग की चाल चली।

Advertisement

गेंद को फेंकने आये बाएं हाथ के आमिर कलीम ने जानबूझकर अपना रन-अप रोक दिया और गेंद को स्टंप पर हिट कर दिया। कलीम के इरादों से अनजान, चैपमैन क्रीज छोड़ चुके थे और वो आउट हो गए। इसके बाद विकेट तेजी से गिरे और ओमान मैच जीतने में सफल रहा।

3. कीमो पॉल बनाम रिचर्ड नगारवा, वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे, अंडर-19 वर्ल्ड कप

मांकडिंग इंटरनेशनल क्रिकेट तक ही सीमित नहीं हैं। 2016 अंडर -19 वर्ल्ड कप में भी इसकी झलक देखने को मिली है। जिम्बाब्वे, क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पर नजर गड़ाए हुए था। है। हालांकि उन्हें अंतिम ओवर में जीत के लिए केवल तीन रन चाहिए थे। वहीं वेस्टइंडीज को मैच जीतने के एक विकेट चाहिए था।

Advertisement

आखिरी ओवर में लक्ष्य का बचाव करने की जिम्मेदारी कीमो पॉल को दी गई। उन्होंने रिचर्ड नगारवा को मांकडिंग के जरिये आउट कर दिया और वेस्टइंडीज को मैच जितवा दिया।

4. सचित्रा सेनानायके बनाम जोस बटलर, 5वां वनडे, इंग्लैंड में श्रीलंका 2014

सचित्रा सेनानायके ने मांकडिंग बहस को तब हवा दी जब उन्होंने एजबेस्टन में 2014 में वनडे सीरीज के दौरान जोस बटलर को आउट करने के लिए इस नियम का इस्तेमाल किया।

Advertisement

हालांकि सेनानायके द्वारा बटलर को इस तरह से आउट करने पर काफी आलोचना की गयी थी लेकिन कई लोगों ने उनका सपोर्ट किया क्योंकि बाएं हाथ के स्पिनर ने बटलर को समय से पहले क्रीज नहीं छोड़ने के लिए दो बार चेतावनी दी थी।

5. कपिल देव बनाम पीटर कर्स्टन, दूसरा वनडे, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1992

इस लिस्ट में कपिल देव भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। कपिल जब गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्टन को बार-बार समय से पहले क्रीज छोड़ने के लिए चेतावनी दी थी। वहीं पीटर कर्स्टन ने इस चीज पर ध्यान नहीं दिया, तब कपिल ने मांकडिंग के जरिये उनको आउट कर दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button