15 साल पहले रोहित शर्मा ने डेब्यू किया था, जानिए कहां हैं उनके तब के साथी खिलाड़ी

15 साल पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। रोहित ने 23 जून 2007 को अयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच खेला था। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए थे चूकि उस मैच में बारिश हो गई थी जिसके बाद डक वर्थ लुइस नियम के अनुसार भारतीय टीम को 39 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे मेन इन ब्लू ने 34.5 ओवर में ही चेज कर लिया था।
इस आर्टिल में हम उस मैच के प्लेइंग इलेवन के बारे में जानेंगें और इसके अलावा यह भी देखेंगे कि अब वह खिलाड़ी क्या कर रहे हैं।
ओपनर- सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर
सचिन और गांगुली ने उस मैच मे पारी की शुरुआत की थी, उस मैच में मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर का बल्ला खामोश रहा था और उन्होंने सिर्फ चार रन बनाए थे जबकि गांगुली ने 73 रनों का योगदान दिया था।
दोनों खिलाड़ी फिलहाल रिटायर हो चुके हैं। सचिन फिलहाल मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट टीम का हिस्सा है तो वहीं गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं।
मिडिल ऑर्डर- गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक
गौतम गंभीर ने उस मैच में 80 रन बनाकर मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार जीता था, राहुल द्रविड़ टीम के कप्तान थे तो वहीं दिनेश कार्तिक ने विकेट के पीछे अपनी भूमिका निभाई थी।
द्रविड़ फिलहाल भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं, दिनेश कार्तिक अभी भी टीम इंडिया का हिस्सा है तो वहीं गंभीर रिटायर हो चुके हैं और पुर्वी दिल्ली के सांसद हैं।
ऑलराउंडर और गेंदबाज- युवराज सिंह, अजित अगरकर, आरपी सिंह, पियूष चावला और एस श्रीसांत
पियूष चावला और श्रीसांत ने उस मैच में तीन-तीन विकेट अपने नाम किए थे। आरपी सिहं और अजित अगरकर ने मिलाकर तीन विकेट अपने नाम किया था। युवराज ने उस मैच में न बल्लेबाजी की थी न ही गेंदबाजी।
युवराज रिटायर हो चुके हैं और दुनिया भर के टी20 लीग में खेलते दिखाई देते हैं। अगरकर फिलहार दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच हैं। आरपी सिहं एक क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में काम कर रहे हैं, चावला ने अभी तक अपनी रिटायमेंट की घोषणा नहीं की है और एक कॉमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं। श्रीसांत ने इसी साल अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से रिटायरमेंट की घोषणा की है।