FeatureIPL

चेन्नई सुपरकिंग्स के वो प्लेयर जिन्होंने सबसे अधिक बार मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया है

Share The Post

किसी भी क्रिकेट मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट या फिर कोई अन्य लीग मैच सभी जगह मैच के हीरो को मैन ऑफ द मैच चुना जाता है।

इंडियन प्रीमियरल लीग में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतना हर उस खिलाड़ी का सपना होता है जो इस लीग में खेल रहा होता है। हालाँकि, इसे हासिल करना आसान नही है। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कई बार मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार अपने नाम किया है।

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक रही है। सीएसके की सफलता का सबसे बड़ा राज उसके ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने हर बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास किया है। चेन्नई सुपरकिंग्स के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक आईपीएल सीजन में ही कई बार मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार जीता है।

आज हम चेन्नई सुपरकिंग्स के ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्हें पिछले नौ वर्षों में सबसे अधिक बार मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया है।

Advertisement

3.) सुरेश रैना

सुरेश रैना ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13 वर्षों के इतिहास में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण मिस्टर आईपीएल का उपनाम हासिल किया है। सुरेश रैना ने सीएसके से खेलते हुए न केवल बेहतरीन बल्लेबाजी की है बल्कि कई बार मैच जिताऊ प्रदर्शन भी किया है। यही कारण है कि उन्हें बार-बार मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार से नवाजा गया है।

हालांकि, सुरेश रैना व्यक्तिगत कारणों से पिछले आईपीएल सीजन से बाहर हो गए थे। लेकिन, वह एक बार फिर सीएसके से जुड़े हुए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के इस स्टार प्लेयर को आईपीएल में 7 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया है।

Advertisement

2.) महेन्द्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपरकिंग्स की बात करें और उसमें महेंद्र सिंह धोनी न हों यह हो ही नही सकता। चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन बार आईपीएल खिताब जिताने वाले कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने बीते कुछ सीजन में कोई बड़ी पारी नही खेली है। लेकिन वह एक बार फिर फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं।

आईपीएल में 200 से अधिक मैच खेल चुके महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। सीएसके के लिए खेलते हुए धोनी ने 9 बार मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार अपने नाम किया है।

Advertisement

1.) रविन्द्र जड़ेजा

दुनिया के बेहतरीन ऑल राउंडर में से एक टी-20 क्रिकेट के बेताज बादशाह रविन्द्र जड़ेजा गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में भी रविन्द्र जड़ेजा ने कई बार मैच जिताऊ बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है।

रविंद्र जडेजा, आईपीएल के पिछले 9 सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए दस से अधिक मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। जड़ेजा ने चेन्नई के लिए कुल 11 बार मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार जीता है। उल्लेखनीय है कि, जड़ेजा को साल 2012 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने साइन किया था। लेकिन यदि आईपीएल के पहले सीजन से ही वह चेन्नई का हिस्सा होते तो मैन ऑफ द मैच का यह रिकॉर्ड और बड़ा हो सकता था।

Advertisement

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button