FeatureIPL

आईपीएल 2022 के लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनकैप्ड खिलाडियों की सर्वश्रेष्ठ XI

Share The Post

आईपीएल (IPL 2022) का 15वां संस्करण खत्म होने में अब कुछ ही दिन दूर है। आईपीएल के इस सीजन में जबरदस्त रोमांच छाया रहा, जहां इन दिनों लीग राउंड के खत्म होने के बाद प्लेऑफ के मुकाबले खेले जा रहे हैं और 29 मई को फाइनल होगा। आईपीएल के इस सीजन में इंटरनेशनल क्रिकेट के कई दिग्गज छाए रहे, तो साथ ही कुछ ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी भी रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया।

इस सीजन खेलने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों में कुछ युवा सितारों ने अलग ही अंदाज दिखाया है। आपको इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ XI से रूबरू करवाते हैं।

Advertisement

आईपीएल 2022 में अपना शानदार खेल दिखाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों की बेस्ट XI

# ओपनर्स- अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल

आईपीएल के इस सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ियों में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा ने खासा प्रभावित किया। अभिषेक शर्मा को सनराईजर्स हैदराबाद की टीम से ओपनिंग करने का मौका मिला, जिन्होंने इस सीजन में 426 रन बनाए।

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने कुछ मैचों में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया। यशस्वी ने इस सीजन लीग स्टेज में 7 मैच खेले जिसमें 212 रन बनाए। इन दोनों ही युवा बल्लेबाजों को हमने अपनी टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है।

Advertisement

# मिडिल ऑर्डर- राहुल त्रिपाठी (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

आईपीएल 15 के इस सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ियों का खूब बोलबाला रहा। इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले राहुल त्रिपाठी को माना जा सकता है। राहुल त्रिपाठी ने इस सीजन 413 रन बनाए। जो इस टीम में नंबर 3 बल्लेबाज होने के साथ ही कप्तान भी हैं।

इनके अलाना नंबर-4 पर मुंबई इंडियंस से खेलने वाले तिलक वर्मा हैं। तिलक ने इस सीजन 397 रन बनाए। विकेटकीपर के रूप में पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा को शामिल किया गया है। जितेश ने 163.64 के स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाये।

Advertisement

# ऑलराउंडर्स- राहुल तेवतिया और टिम डेविड जैसे अनकैप्ड ऑलराउंडर्स ने सभी को हैरान किया

राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के लिए शानदार खेल दिखाया। उन्होंने ने इस सीजन लीग चरण में 217 रन बनाए। उन्हें गेंदबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका। लेकिन इन्होंने बल्लेबाजी से गुजरात के लिए कई मैचों को फिनिश किया।

टिम डेविड भी एक अच्छे ऑलराउंडर माने जाते हैं लेकिन उन्हें इस सीजन बल्ले के साथ ही योगदान देने का मौका मिला। मुंबई इंडियंस के लिए इस खिलाड़ी ने 216.27 के बेतरीन स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाये।

Advertisement

गेंदबाज – मुरुगन अश्विन, उमरान मलिक, मुकेश चौधरी , मोहसिन खान

मुंबई इंडियंस के लिए मुरुगन अश्विन ने मिले हुए मौकों को अच्छे से भुनाया और इस सीजन 9 विकेट झटके। इसके अलावा तेज गेंदबाजों में सनराइजर्स के उमरान मलिक जो 22 विकेट लेने में सफल रहे।

वहीँ चेन्नई सुपर किंग्स के मुकेश चौधरी ने भी खासा प्रभावित किया और 16 विकेट चटकाए। लखनऊ के मोहसिन खान ने भी अपनी छाप छोड़ी और लीग स्टेज में 13 विकेट अपने नाम किये।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Abhay Singh

क्रिकेट का प्रशंसक हूं और अपने इसी शौक की वजह से मैं क्रिकेट लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हूं।

Related Articles

Back to top button