ऑस्ट्रेलिया को एकदिवसीय क्रिकेट का सबसे सफल देश कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया ने एकदिवसीय में खेले गए अपने करीब 950 मुकाबलों में से 63 प्रतिशत मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जो इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने एकदिवसीय क्रिकेट में पांच विश्व कप भी जीते हैं जो की एक कीर्तिमान है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने गौरवशाली एकदिवसीय इतिहास में 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 के एकदिवसीय विश्व कप जीते हैं जिस वजह से उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय राष्ट्र कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट जगत को कई अनूठे हीरे दिए है जिनमें से सिर्फ 11 का चुनाव करना काफी मुश्किल होना लाजिमी है मगर हमने इस लेख में इस दिशा में एक एकादश तैयार की है। आइए विश्व के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय राष्ट्र, ऑस्ट्रेलिया की सर्वकालिक महानतम एकादश पर नजर डालते हैं।
सलामी बल्लेबाज: एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ
एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के इतिहास के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। इनके रहने से हमे एक सलामी बल्लेबाज के साथ एक विकेटकीपर भी मिलता है जिस वजह से यह हर प्रकार से इस टीम में जगह पाने के हकदार हैं।
दूसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर हम मार्क वॉ को लेना पसंद करेंगे। 244 मुकाबलों में 8500 रन बनाने वाले वॉ ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं।
मध्यक्रम – रिकी पोंटिंग (कप्तान), माइकल क्लार्क और माइकल बेवन
एकदिवसीय क्रिकेट में 4 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान रिकी पोंटिंग के चयन पर शायद ही किसी को संदेह होगा। सर्वकालिक महानतम कप्तान होने के अलावा यह नंबर 3 पर बेहद ही उच्च स्तर की बल्लेबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले की सूची में रिकी तीसरे स्थान पर हैं।
नंबर 4 के लिए इस टीम में माइकल क्लार्क को चुना गया है।अपने नाम 7981 एकदिवसीय रन रखने वाले क्लार्क इस टीम के लिए एक आदर्श नंबर 4 होंगे।
माइकल बेवन पहले ऐसे बल्लेबाज है जिन्हें ‘आदर्श फिनिशर’ की उपाधि मिली थी। निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करने के बावजूद इनके नाम 232 मुकाबलों में 6912 रन हैं। इसके अलावा यह बाएं हाथ के उपयोगी स्पिनर भी हैं।
हरफनमौला: स्टीव वॉ और एंड्रयू साइमंड्स
ऑस्ट्रेलिया की खास बात हमेशा से यह रही है की यह देश बहुमुखी प्रतिभा के धनी खिलाड़ियों से परिपूर्ण रहा हैं।
1999 विश्व कप के नायक रहे स्टीव वॉ ने अपने करियर में 7569 रनों के अलावा 195 विकेट भी चटकाए हैं जबकि एंड्रयू साइमंड्स ने 5088 रनों के अलावा 133 विकेट झटके हैं।
गेंदबाज: शेन वार्न, ब्रेट ली, मिचेल जॉनसन, ग्लेन मैकग्रा
शेन वार्न अविवादित रूप से ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रहे है। वार्न के नाम 194 एकदिवसीय मुकाबलों में 293 विकेट हैं।ली, जॉनसन, मैकग्रा से बेहतर तेज गेंदबाजी तिकड़ी शायद ही संभव हो।
मैकग्रा से बेहतर स्विंग कराने वाला तेज गेंदबाज विश्व में शायद ही कोई रहा हो। मैकग्रा के नाम 381 एकदिवसीय विकेट हैं।
ब्रेट ली और मिचेल जॉनसन ऐसे गेंदबाज थे जो सिर्फ अपनी गति से विपक्षी बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया करते थे। ब्रेट ली ने अपने करियर में मैकग्रा से सिर्फ एक कम यानी 380 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि जॉनसन के नाम 153 मुकाबलों में 239 विकेट हैं।
तो कुछ ऐसी थी एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया की सर्वकालिक महानतम एकादश।