Feature

आकाश चोपड़ा ने एशिया कप 2022 की भारतीय टीममें शमी को नजरअंदाज करने पर बीसीसीआई को लताड़ा

Share The Post

बीसीसीआई ने सोमवार 8 अगस्त को एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्य भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में जहां विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हुई है। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम में नहीं चुना गया है। दूसरी ओर जसप्रीत को पीठ की चोट के कारण टी20 एशिया कप 2022 से बाहर हो गए है। उनको इस चोट से उबरने में थोड़ा समय लगेगा। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट के बारे में बताया।

उन्होंने कहा, “जसप्रीत बुमराह की पीठ में चोट है और वह एशिया कप में नहीं खेलेंगे। वह हमारे मुख्य गेंदबाज हैं और हम चाहेंगे कि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले वापसी करें। हम उन्हें एशिया कप में खिलाकर जोखिम में नहीं डाल सकते।”

Advertisement

मोहम्मद शमी का ना चुना जाना मेरी समझ से परे- आकाश चोपड़ा

जसप्रीत बुमराह के अलावा एशिया कप 2022 की टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नहीं है। शमी के टीम में नहीं होने पर आकाश चोपड़ा ने बीसीसीआई पर सवाल उठाए है।

हॉटस्टार के साथ बातचीत में आकाश ने बताया, “मोहम्मद शमी के बारे में हर कोई क्यों भूल गया है यह मेरी समझ से परे है। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, उनके आईपीएल नंबर शानदार हैं। मेरा मानना है कि अगर यह आवेश खान और मोहम्मद शमी के बीच की दौड़ थी, तो मैं मोहम्मद शमी के साथ जाऊंगा। मेरे हिसाब से जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में शमी को नई गेंद से मौका दिया जाना चाहिए था।”

Advertisement

वहीं आकाश ने भी अपने ट्विटर पर टीम की घोषणा के बाद अपनी प्रमुख चिंताओं को ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, “टीम में केवल तीन पेसर हैं यह डीएक्सबी है जहां साल के इस समय स्पिनरों की तुलना में तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा है। बस यही मेरी चिंता है।”

Advertisement

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान ), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

बीसीसीआई ने यह भी बताया है कि जहां बुमराह और हर्षल को उनकी चोट के कारण टीम में जगह नहीं दी गयी है, वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को टीम में स्टैंडबाय के रूप में शामिल किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button