6 खिलाड़ी जिन्होंने आरसीबी के लिए सिर्फ 1 आईपीएल सीजन खेला और फिर हो गए गायब

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भले ही आज तक कोई आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन वो दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट फ्रेंचाइजी में से एक है। आरसीबी आईपीएल के पहले सीजन 2008 से हर सीजन में खेलती हुई आ रही है।
बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन, क्रिस गेल और कई अन्य दिग्गज क्रिकेटर खेले है। तो आज हम आपको हम ऐसे छह खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए सिर्फ एक सीजन खेला और फिर गायब हो गए।
1. रायन नीनान
ऑफ स्पिन गेंदबाज रायन नीनान (Ryan Ninan) ने आईपीएल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डेब्यू किया। उन्होंने इस सीजन में 2 मैच खेले और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद वो आईपीएल में कभी खेलते हुए नहीं दिखाई दे।
2. अबरार काजी
बाएं हाथ के स्पिनर अबरार काजी (Abrar Kazi) ने 2011 में आरसीबी के लिए आईपीएल में अपना डेब्यू राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया। इस मैच में उन्होंने 2 ओवर में 21 रन खर्च कर दिए लेकिन एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके।
इसके बाद वो आईपीएल में कभी खेलते हुए नहीं दिखाई दिए। इसके अलावा इस भारतीय खिलाड़ी ने 35 लिस्ट ए मैच खेले है और 24.29 के औसत की मदद से 47 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
3. राजेश बिश्नोई
दाएं हाथ के बल्लेबाज राजेश बिश्नोई (Rajesh Bishnoi) आईपीएल 2009 में आरसीबी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने इस सीजन में कुल 3 मैच खेले और 19 रन बनाये है।
राजस्थान के इस खिलाड़ी के लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने 36 मैच खेले है और 29.03 के औसत की मदद से 813 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले है।
4. जगदीश अरुणकुमार
दाएं हाथ के बल्लेबाज जगदीश अरुणकुमार (Jagadeesh Arunkumar) आईपीएल के पहले सीजन में 2008 में बैंगलोर की तरफ से डेब्यू किया था। उन्होंने इस सीजन में 3 मैच खेले है और 23 रन बनाये है। इस सीजन के बाद वो कभी आईपीएल में खेलते हुए दिखाई नहीं दिए।
कर्नाटक के इस बल्लेबाज के लिस्ट ए करियर की बात की जाए तो उन्होंने 100 मैच खेले है और 33.96 के औसत की मदद से 3227 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 19 अर्धशतक देखने को मिले है।
5. अब्दुर रज्जाक
बांग्लादेश के पूर्व स्पिनर अब्दुर रज्जाक (Abdur Razzak) ने 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया। इस मैच में उन्होंने 2 ओवर में 29 रन खर्च किये लेकिन एक भी विकेट नहीं ले सके।
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 34 मैच खेले है और 6.88 के इकॉनमी रेट की मदद से 44 विकेट हासिल किये है।
6. देवराज पाटिल
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज देवराज पाटिल (Devraj Patil) ने 2008 में बैंगलोर के लिए अपना डेब्यू किया। आईपीएल के पहले सीजन में उन्होंने 2 मैच खेले है और 13 रन अपने नाम किये है।
कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने 13 लिस्ट ए मैच खेले है और 40.85 के औसत की मदद से 286 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान वो एक शतक और एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।