Feature

वो 6 खिलाड़ी जो टी20 वर्ल्ड कप 2021 के भारत बनाम पाकिस्तान मैच में खेले लेकिन एशिया कप 2022 मैच में नहीं खेलेंगे

Share The Post

एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से श्रीलंका और अफगानिस्तान के मैच के साथ शुरू होगी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच 28 अगस्त को बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम से खेलेगी। पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले मैचों का रोमांच एक अलग लेवल पर होता हैं। हालांकि राजनीतिक तनावों के चलते पिछले कई सालों से वो आईसीसी टूर्नामेंटो और एशिया कप में भिड़ते हैं। भारत और पाकिस्तान का आखिरी बार आमना-सामना पिछले साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था।

इस मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम 10 विकेट से बुरी तरह हार गयी थी। अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। वहीं कुछ खिलाड़ी जो पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हुई भारत बनाम पाकिस्तान मैच का हिस्सा थे लेकिन एशिया कप 2022 में होने वाले कुछ मैच का हिस्सा नहीं है। तो आज हम आपको उन 6 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 मैच का हिस्सा थे लेकिन एशिया कप 2022 में होने वाले कुछ मैच का हिस्सा नहीं है।

Advertisement

1. वरुण चक्रवर्ती

इस लिस्ट में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने टॉप पर अपनी जगह बनाई है। उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेले मैच में 8.20 के इकॉनमी रेट की मदद से 33 रन दिए थे। वहीं यह मिस्ट्री स्पिनर भारत की एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं है।

दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज वरुण के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 6 मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 5.86 के शानदार इकॉनमी रेट के साथ 2 विकेट अपने नाम किये है।

Advertisement

2. शोएब मलिक

दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाजी ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। वो पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे और भारत के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी का मौका नहीं मिल पाया था। वहीं उन्हें एशिया कप 2022 की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने पाकिस्तान को 124 मैच में रिप्रेजेंट किया है और 125.64 के
स्ट्राइक रेट से 2435 रन अपने खाते में जोड़े है। टी20 इंटरनेशनल में मलिक के नाम 9 अर्धशतक दर्ज है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 28 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

Advertisement

3. मोहम्मद हफीज

मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। उन्होंने 2 ओवर में 12 रन खर्च किये थे। इस दिग्गज बल्लेबाजी ऑलराउंडर हफीज ने इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

हफीज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान को 119 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 122.04 के स्ट्राइक रेट और 26.46 के औसत की मदद से 2514 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाबी हासिल की है। इस दौरान उनके बल्ले से 14 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6.6 के इकॉनमी रेट के साथ 61 विकेट लिए है।

Advertisement

4. इमाद वसीम

इस लिस्ट में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) ने भी अपनी जगह बनाई है। उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 2 ओवर गेंदबाजी की और 10 रन खर्च किये थे।

वसीम के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 58 मैच में 55 विकेट हासिल किये है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.33 का रहा है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 339 रन बनाये है।

Advertisement

5. मोहम्मद शमी

इस लिस्ट में एक और भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हुए है। शमी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 3.5 ओवर में 43 रन दिए थे। उन्होंने अपना आखिरी मैच वर्ल्ड कप में ही नामिबिया के खिलाफ खेला था। वो एशिया कप 2022 के लिए चुनी गयी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है।

शमी के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 17 मैच में 18 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उन्होंने 9.55 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किये है।

Advertisement

6. हसन अली

एक और बड़ा नाम हसन अली (Hasan Ali) जिसे एशिया कप से बाहर कर दिया गया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ 4 ओवर में 44 रन खर्च करते हुए 2 बल्लेबाजों को आउट किया था।

हसन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 49 मैच में पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करते हुए 8.36 के इकॉनमी रेट के साथ 60 विकेट अपने नाम किये है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button