Feature

6 खिलाड़ी जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ ली है हैट्रिक

Share The Post

भारतीय क्रिकेट टीम की गिनती तीनों ही फॉर्मेट में टॉप में होती हैं। भारतीय टीम ने तीनों फॉर्मेट में अपने शानदार प्रदर्शन से अपना नाम बनाया है। भारत के खिलाफ हैट्रिक लेना हर गेंदबाज का सपना होता हैं। हालांकि हर गेंदबाज का यह सपना पूरा नहीं हो पाता हैं।

कुछ ऐसे गेंदबाज देखने को मिले है जिन्होंने भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक ली है। तो आज हम आपको उन 6 गेंदबाज के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक ली है।

Advertisement

1. स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ तीन गेंदों में तीन विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। उन्होंने 2011 में ट्रेंट ब्रिज में खेले गए टेस्ट मैच में एमएस धोनी, हरभजन सिंह और प्रवीण कुमार को आउट करते हुए हैट्रिक पूरी की थी।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रॉड के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 156 मैच खेले है और 28.08 के औसत की मदद से 552 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल 19 बार और 10 विकेट हॉल 3 बार लिए है।

Advertisement

2. आकिब जावेद

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने 1991 में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम के खिलाफ वनडे मैच में हैट्रिक लेने का कारनामा करके दिखाया था। उन्होंने रवि शास्त्री, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर को एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई थी।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकिब जावेद के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 163 मैच खेले है और 4.28 के इकॉनमी रेट की मदद से 182 विकेट हासिल किये है। उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 37 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है।

Advertisement

3. डैनी मॉरिसन

भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने के मामलें में न्यूजीलैंड के पूर्व दाएं हाथ के तेज गेंदबाज डैनी मॉरिसन (Danny Morrison) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। डैनी मॉरिसन ने 1994 में भारत के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में हैट्रिक ली थी। उन्होंने सलिल अंकोला, कपिल देव और नयन मोंगिया तीनों को बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था।

मॉरिसन के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 96 मैच में न्यूजीलैंड को रिप्रेजेंट करते हुए 4.54 के इकॉनमी रेट की मदद से 126 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 34 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।

Advertisement

4. स्टीव हार्मिसन

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) ने 2004 में ट्रेंट ब्रिज में भारत के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में तीन गेंदों में तीन विकेट लेते हुए हैट्रिक लेने का कारनामा करके दिखाया है। उन्होंने मोहम्मद कैफ, लक्ष्मीपति बालाजी और आशीष नेहरा को आउट किया था।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 58 मैच खेले है और 5.13 के इकॉनमी रेट की मदद से 76 विकेट लिए है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 33 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।

Advertisement

5. परवेज महरूफ

श्रीलंका का यह पूर्व तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर भी भारत के खिलाफ हैट्रिक लेने में सफल रहा। उन्होंने 2010 में दांबुला में खेले गए वनडे मैच में रविंद्र जडेजा, प्रवीण कुमार और जहीर खान को आउट करते हुए हैट्रिक ली थी।

परवेज महरूफ (Farveez Maharoof) के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 109 मैच खेले है और 4.9 के इकॉनमी रेट से 135 विकेट लिए है। उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 14 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 19.53 की औसत के साथ 1113 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement

6. थिसारा परेरा

एक और श्रीलंकाई गेंदबाज इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। थिसारा परेरा (Thisara Perera) भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 2016 रांची में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना और युवराज सिंह को आउट किया था।

श्रीलंका के इस पूर्व ऑलराउंडर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 84 मैच खेले है और 9.35 के इकॉनमी रेट से 51 विकेट अपने नाम किये है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 151.64 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 1204 रन बनाये है। इस दौरान वो 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button