Feature

5 विदेशी खिलाड़ी जो एक बार आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे

Share The Post

आईपीएल (IPL) ऑक्शन (Auction) क्रिकेट कैलेंडर की सबसे अप्रत्याशित तारीख होती है। यह अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल होता है कि कौन से खिलाड़ी महंगे दामों पर बिकेंगे और कौन ऑक्शन में अनसोल्ड जाएगा। आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों पर भी टीमें काफी पैसे खर्च करती हैं। हालाँकि कई बार बड़े विदेशी खिलाड़ियों को भी यहां अनसोल्ड रहना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : 5 आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी जिन्होंने एमएस धोनी की टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया

Advertisement

बात करें आईपीएल 2021 के ऑक्शन की तो फ्रेंचाइजी ने दिल खोलकर विदेशी गेंदबाजों पर धनराशि लगाई। क्रिस मॉरिस, काईल जैमिसन,रिले मेरेडिथ, जाई रिचर्डसन जैसे खिलाड़ी खूब महंगे दामों पर बिके। हालांकि सारे विदेशी खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं होता है और कुछ बड़े नाम हर साल नीलामी में अनसोल्ड रहते आए हैं। आज हम बात करेंगे ऐसे ही 5 दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जो एक समय आईपीएल में अनसोल्ड रहे थे ।

5 विदेशी खिलाड़ी जो एक बार आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे

5. किरोन पोलार्ड-2009 में आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड थे

किरोन पोलार्ड आईपीएल इतिहास के सबसे सफल ऑलराउंडर में से एक हैं । वेस्टइंडीज के कप्तान ने आईपीएल में कई उपलब्धियां हासिल की हैं और उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया है।

Advertisement

हाल ही में ड्वेन ब्रावो ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए पोलार्ड की सिफारिश की थी क्योंकि इससे एक वर्ष पहले पोलार्ड आईपीएल 2009 के ऑक्शन में अनसोल्ड गए थे जो कि अपने आप में काफी बड़ी बात थी।

4. स्टीव स्मिथ

2009 की ही नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ जिनका बेस प्राइस 75000 डॉलर था, को भी एक भी खरीददार नहीं मिला और वह नीलामी में अनसोल्ड रहे।

Advertisement

यह बात काफी फैंस को पता होगी की स्मिथ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर लेग स्पिनर की थी जो कि मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर सकते थे। क्योंकि स्मिथ उस वक्त एक विदेशी स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते थे तो टीम के मालिकों ने उन पर ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई।

3. ब्रायन लारा- विदेशी दिग्गज आईपीएल ऑक्शन 2011 में अनसोल्ड थे

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा अपने सदी के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में वेस्टइंडीज लेजेंड्स का नेतृत्व किया था।

Advertisement

लारा ने खुद को 2011 की आईपीएल नीलामी में शामिल किया था, हालांकि इतने बड़े नाम होने के बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और वह उस नीलामी में खरीदे नहीं गए।

2. जेम्स एंडरसन

एक और दिग्गज खिलाड़ी जो इस सूची में शामिल है, वो हैं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन। एंडरसन भी 2011 की नीलामी में ऑक्शन पूल का हिस्सा थे मगर अफसोस उन्हें भी कोई खरीददार नहीं मिला।

Advertisement

उस समय एंडरसन निरंतर सफेद गेंद से खेलते नजर आ रहे थे मगर किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर ध्यान नहीं दिया और उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका कभी प्राप्त ना हो सका। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के महानतम गेंदबाजों में से एक बन चुके हैं और वह अभी भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं।

1-लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा पूर्व श्रीलंकाई कप्तान हैं जिन्होंने श्रीलंका को 2014 के t20 विश्व कप में विजेता भी बनाया था। उन्होंने भारत के विरुद्ध हुए फाइनल मुकाबले में डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की जिसकी बदौलत श्रीलंका ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। मलिंगा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज है और उन्होंने शुरुआत से लेकर अंत तक मुंबई इंडियंस के लिए ही खेला है।

Advertisement

उनके नाम इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट भी हैं। मलिंगा ने 2017 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेला, हालांकि मुंबई ने उन्हें 2018 के मेगा ऑक्शन के पहले रिलीज किया और उस वर्ष की नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। उस सीजन मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी मेंटर की भूमिका अदा की।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button