Feature

5 रिकॉर्ड्स विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म के कारण शायद तोड़ने में नहीं हो पाएंगे कामयाब

Share The Post

विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले काफी समय से रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे है। विराट के बल्ले से आखिरी इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में आया था।

ऐसे में उनकी आलोचना की जा रही है। वहीं उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए ऐसा लगने लगा है कि वो इस खराब फॉर्म की वजह से कुछ रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे। तो आज हम आपको उन 5 खास रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म के कारण नहीं तोड़ पाएंगे।

Advertisement

1. सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रन का रिकॉर्ड तोडना

वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है। उन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले है और 53.79 के औसत की मदद से 15,921 रन बनाये है। सचिन ने कोहली के मुकाबले लगभग दुगने रन बनाये है।

अब तक पूर्व भारतीय कप्तान के नाम 102 टेस्ट मैचों में 8074 रन बनाये है। इस दौरान उनका औसत 49.53 का रहा है। विराट की उम्र अभी 33 साल है और वो अभी कुछ और साल टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। ऐसे में वो इस रिकॉर्ड को तोड़ पाए इसकी संभावना कम है।

Advertisement

2. सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के रिकॉर्ड की तरह ही शतक भी महान सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं। सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक दर्ज है। शायद किंग कोहली के लिए यह रिकॉर्ड तोड़ना भी पहाड़ जैसा लगता हैं।

वर्तमान में, कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक दर्ज है। तो 24-25 सेंचुरी हासिल करने का मतलब विराट को बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी। ऐसे में क्रिकेटर को कम से कम अगले छह या सात साल तक हर साल कम से कम 4 शतक बनाने होंगे। हालाँकि विराट ने अपने टेस्ट करियर में 2014, 2016, 2017 और 2018 में तीन से ज्यादा टेस्ट शतक नहीं बनाये है।

Advertisement

3. सचिन के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन के रिकॉर्ड को तोड़ना

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का यह रिकॉर्ड भी मास्टर बलास्टर सचिन के नाम ही है। सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,357 रन बनाये है। वहीं सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामलें में कोहली सातवें स्थान पर काबिज है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 23,726 रन दर्ज है।

सचिन के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रिकॉर्ड से कोहली 10,631 रन पीछे है ,33 वर्षीय कोहली अभी कुछ और साल क्रिकेट खेलेंगे तो ऐसे में यह रिकॉर्ड विराट के लिए तोड़ पाना मुश्किल है।

Advertisement

4. सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक

सबसे ज्यादा शतक लगाने की बात करें तो इस समय किंग कोहली तीसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 70 इंटरनेशनल शतक दर्ज है। उनसे आगे सचिन और रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) है। सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक बनाये है।

वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पोंटिंग के नाम 71 इंटरनेशनल शतक दर्ज है। दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे लेकिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल है।

Advertisement

5. टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में विराट कोहली, रोहित शर्मा और कीवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल में चूहे-बिल्ली की दौड़ लगी रहती हैं। वर्तमान में रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर है।

हालाँकि कोहली के लिए वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 4 टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग असंभव लगता हैं। विराट अभी तक टी20 इंटरनेशनल में शतक नहीं बना पाए है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button