Feature

5 लोकप्रिय पूर्व आरसीबी खिलाड़ी जो अन्य आईपीएल फ्रेंचाइजी के बने हेड कोच

Share The Post

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने भले ही आईपीएल का कोई खिताब अभी तक नहीं जीता है लेकिन इस फ्रेंचाइजी की ओर से कई महान खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया है। उनमें से ही कई पूर्व खिलाड़ी अब अलग-अलग टीमों के कोच के रूप में काम कर रहे हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के उन पांच खिलाड़ियों के बारे मे बात करेंगे जो आईपीएल में ही किसी और टीम के कोच बने हैं।

ब्रेंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम आईपीएल की कई टीमों से खेल चुके हैं। इस सूची में बैंगलोर की टीम भी शामिल है। मैकुलम ने क्रिकेट से रिटायर होने के बाद आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच के रूप में काम किया है। आईपीएल 2022 तक उन्होंने केकेआर के कोच के रूप में काम किया है। अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम में कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

Advertisement

जैक कालिस

साउथ अफ्रीक के पूर्व ऑलराउंडर जैक कालिस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की और से तीन साल तक आईपीएल खेला था। हालांकि बाद में उन्हें बैंगलोर की टीम के कप्तान के रूप में भी काम करने का मौका मिला था लेकिन वह इस भूमिका को नहीं अदा कर पाए। बाद में उन्होंने केकेआर के कोच के रूप में काम किया।

राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी बैंगलोर की ओर से आईपीएल खेला है। उनहोंने टीम की कप्तानी भी की है। लेकिन बाद में उन्होंने आईपीएल की एक अन्य टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए बतौर कोच काम किया।

Advertisement

अनिल कुंबले

पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल का फाइनल भी खेला था। बाद में कुंबले ने मेन इन ब्लू के कोच के रूप में भी काम किया। और आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स के लिए भी उन्होंने बतौर कोच काम किया है।

मार्क बाउचर

साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर को हाल ही में मुंबई इडिंयस ने मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है। बाउचर ने साउथ अफ्रीका की टीम के कोच के रूप में काम किया है। और उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से एक खिलाड़ी के रूप में भी काम किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button