3 टीमें जिन्होंने आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले बदला अपना हेड कोच

आईपीएल 2023 की नीलामी में अभी कुछ महीने बाकी रह गए हैं, इसलिए 10 फ्रेंचाइजी ने नए सीजन के लिए अपनी योजना बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में पुष्टि की कि एमएस धोनी आईपीएल 2023 में टीम के कप्तान बने रहेंगे।
इसके अलावा तीन टीमों ने अपने मुख्य कोच भी बदले हैं। इस सूची में अब हम उन तीन फ्रेंचाइजी और उन नामों के बारे में आपको बताएंगे जो एक नए मुख्य कोच के रूप में उनके साथ जुड़े हैं।
1. पंजाब किंग्स
आईपीएल के पूर्व फाइनलिस्ट पंजाब किंग्स उन तीन टीमों में से एक हैं जो 2008 में आईपीएल के हुए पहले सीजन से लीग का हिस्सा रही है। हालांकि यह टीम कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पायी। पंजाब किंग्स इस साल की शुरुआत में अंक तालिका में छठे स्थान पर रही, प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब नहीं हो पाए।
हाल ही के सीजन में टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने के कारण, पीबीकेएस ने अपने हेड कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) को साइन किया है। उनकी कोचिंग में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था। वहीं उनकी कोचिंग के अंडर ही इंग्लैंड ने 2019 का वर्ल्ड कप जीता था।
2. सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल 2016 के विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने एक नया हेड कोच भी नामित किया है। आईपीएल 2021 और 2022 में प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद, हैदराबाद ने टॉम मूडी को मैनेजमेंट ग्रुप से हटा दिया है। वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा (Brian Lara) जो पिछले सीजन में हैदराबाद टीम के बल्लेबाजी कोच थे, वो अब टीम के मुख्य कोच बन गए हैं। हैदराबाद की टीम आईपीएल 2022 की अंक तालिका में आठवें स्थान पर काबिज थी।
बाएं हाथ के बल्लेबाज लारा के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 299 मैच खेले है और 40.17 के औसत की मदद से 10405 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 63 अर्धशतक देखने को मिले है। वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 169 रन है। इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज को 131 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 52.89 के शानदार औसत की मदद से 11953 रन अपने नाम करने में सफल रहे है। टेस्ट में उनके नाम 34 शतक, 9 दोहरे शतक और 48 अर्धशतक दर्ज है।
3. कोलकाता नाइट राइडर्स
दो बार की पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले से ही पता था कि उनके पूर्व मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) आईपीएल 2022 के बाद चले जाएंगे। मैकुलम इंग्लैंड के टेस्ट कोच बन गए है और इस वजह से उन्हें केकेआर के हेड कोच का पद छोड़ना पड़ा। कोलकाता की टीम आईपीएल 2022 में अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही थी।
केकेआर के नए हेड कोच के रूप में चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) को साइन किया हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में बतौर कोच बड़ी सफलता हासिल की है। आपको जानकारी के लिए बता दे कि पंडित आईपीएल इतिहास में केकेआर के पहले भारतीय हेड कोच हैं। यह देखना रोमांचक होने वाला है कि उनकी कप्तानी में टीम कैसा प्रदर्शन करती हैं।